Vivo V30: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo V30 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ 12GB तक रैम भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इसमें कंपनी ने 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई गई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन (Vivo Smartphones) का लुक भी काफी स्टाइलिश है.
Vivo V30 Specifications
आपको बता दें कि Vivo V30 स्मार्टफोन को कंपनी ने Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ उतारा है. वहीं इसमें 6.78 इंच की कर्व्ड एज एमोलेड डिस्प्ले भी देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी.
इतना ही नहीं विवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को 8GB RAM+128GB स्टोरेज, 8GB RAM+256GB स्टोरेज, 12GB RAM+256GB स्टोरेज और 12GB RAM+512GB स्टोरेज जैसे चार वैरिएंट्स में मार्केट में पेश किया है.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो विवो ने इस फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है. वहीं इसमें एक 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और Aura LED फ्लैश भी दी गई है. वहीं स्मार्टफोन में 50MP का OmniVision OV50E फ्रंट कैमरा भी मुहैया कराया गया है जो बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है.
Vivo V30 launched, will be released soon in 30 markets
Vivo V30 specifications
– 6.78-inch curved-edge AMOLED display
– 1260 x 2800p (1.5K) resolution, 120Hz RR
– Snapdragon 7 Gen 3
– Variants: 8GB+128GB | 8GB+256GB |12GB+256GB | 12GB+512GB
– 5,000mAh battery | 80W charging
-… pic.twitter.com/lYZOJkWP3g— Anvin (@ZionsAnvin) February 4, 2024
साथ ही फ्रंट कैमरा में भी ऑटोफोकस की सुविधा मिल जाती है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है जो 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा Vivo V30 FunTouch OS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है.
वहीं इस फोन में कंपनी ने चार साल का सिस्टम अपडेट भी दिया हुआ है. हालांकि अभी तक विवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं हटाया है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो विवो का ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है.