- विज्ञापन -
Home Tech Vivo और Realme के इन सस्ते फोनों ने लूटा यंगस्टर्स का ‘दिल’...

Vivo और Realme के इन सस्ते फोनों ने लूटा यंगस्टर्स का ‘दिल’ धाकड़ कैमरा और डैशिंग लुक्स

Realme C65 में 4GB+64GB Storage, 4GB+128GB वैरिएंट 6GB+128GB वर्जन ऑफर किया जा रहा है। इसमें Realme C65 में 5000 mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

phones under 20000
phones under 20000

Vivo V30e 5G: यंगस्टर्स अट्रैक्टिव कलर वाले ऐसे फोन ज्यादा पंसद कर रहे हैं जिनमें हाई पिक्सल कैमरा हो, लोगों को जबरदस्त स्टाइल और कम वजन वाले स्मार्टफोन पंसद हैं। बाजार में ऐसे ही दो डैशिंग फोन हैं Vivo V30e 5G और Realme C65. आइए आपको दोनों के बारे में बताते हैं।

Vivo V30e 5G

- विज्ञापन -

इसमें 50 MP Eye AF Selfie Camera दिया गया है। इस धाकड़ फोन में फ्रंट कैमरा के साथ यूजर को फास्ट और एक दम सही ऑटोफोकस की सुविधा मिलेगी। Vivo के इस नए फोन में Professional Portrait Mode के साथ यूजर्स डीएसएलआर लाइक डिटेल 50mm prime focal length मिलेगी। इसमें पोर्ट्रेट ऑरा लाइट दी गई है, जो इसे हाई वीडियो क्वालिटी देती है। इसमें 5500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी इसमें दो कलर ऑफर कर रही है। फोन में सोनी प्रोफेशनल पोर्ट्रेट कैमरा Sony IMX882 Sensor दिया गया है। यह फोन 27,999 रुपये में मिलता है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

Realme C65

इस धाकड़ फोन में 4GB+64GB Storage, 4GB+128GB वैरिएंट 6GB+128GB वर्जन ऑफर किया जा रहा है। इसमें Realme C65 में 5000 mAh बैटरी के साथ 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट लगाया गया है, जिससे यह फोन बिना रुके तेज स्पीड देता है। इस फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 6.67 Inch HD+ डिस्प्ले मिलता है। जो 89.97 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो के साथ आता है। ई कॉमर्स साइट पर ये फोन 11,499 रुपए में मिल रहा है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version