Vivo X Fold 3 Pro: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन (Foldable Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल जानकारी के अनुसार विवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo X Fold 3 Pro को लॉन्च करने वाली है. इस फोन में आपको 1TB तक का स्टोरेज भी मिलने की संभावना है.
Vivo X Fold 3 Pro Features
आपको बता दें कि Vivo X Fold 3 Pro स्मार्टफोन को 3सी सर्टिफिकेशन पर V2337A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि Vivo X Fold 3 Pro में LTPO पैनल के साथ 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होगा.
Vivo X Fold 3 Pro has been CQC Certified.
120W Wired & 50W Wireless Charging ⚡ pic.twitter.com/fR88M6hXSJ
— TECHNOLOGY INFO (@TECHINFOSOCIALS) February 22, 2024
इसके अलावा Vivo X Fold 3 Pro में 24जीबी तक रैम के साथ 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल जाएगा. कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X Fold 3 Pro में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा.
इसमें 50 मेगापिक्सल के OmniVision OV50H प्राइमरी कैमरा के साथ एक 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा दिए जाने की संभावना है.
पॉवर के लिए Vivo X Fold 3 Pro में 5700mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी. ये बैटरी 100 वॉट के वायर्ड और 50 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा. साथ ही ये फोन एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस आगामी स्मार्टफोन की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.