- विज्ञापन -
Home Tech Vivo X100: बजट में आया विवो का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, 12GB रैम...

Vivo X100: बजट में आया विवो का ये प्रीमियम स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलते हैं लाजवाब फीचर्स, जानें डिटेल्स

Vivo X100
Image Credit- Vivo

Vivo X100: चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो (Vivo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo X100 Series को मार्केट में लॉन्च किया था. अब इस स्मार्टफोन पर आपको जबरदस्त डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद ये फोन अब बजट में आ गया है. दरअसल कंपनी के इस सीरीज में Vivo X100 और Vivo X100 Pro जैसे दो स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.

Vivo X100 Discount

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Vivo X100 के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए तय की गई थी. वहीं इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपए थी. लेकिन अब बैंक ऑफर्स के जरिए इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर 60 हजार रुपए तक आ गई है.

यानी इसके 12जीबी रैम वाले वैरिएंट कि कीमत घटकर 58,999 रुपए हो गई है. वहीं इसके 16जीबी रैम वाले वैरिएंट की कीमत घटकर 64,999 रुपए हो गईहै. वहीं इन स्मार्टफोन्स को आप नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Vivo X100 Pro Features

अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो विवो ने इसमें 6.78-इंच का AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. साथ ही ये स्मार्टफोन 4nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर से लैस है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज भी मिल जाता है.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo X100 में भी Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है. इसमें OIS के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 100x के साथ 64MP का Zeiss सुपर-टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है.

सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. पॉवर के लिए फोन में 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला 5,000mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version