Vivo X100 Series: चर्चित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी विवो (Vivo) कल यानी 4 जनवरी 2024 को अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक विवो अपना एक्स100 सीरीज के तहत Vivo X100 और Vivo X100 Pro को देश में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इसका लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. एक्सपर्ट्स के अनुसार ये नए स्मार्टफोन्स ओप्पो (Oppo) और शाओमी (Xiomi) के स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होंगे.
Vivo X100 Series
आपको बता दें कि माना जा रहा है कि वीवो एक्स100 और वीवो एक्स100 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं. इसके साथ ही Vivo X100 और Vivo X100 Pro में 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले दी जाएगी जो 120 Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी.
इतना ही नहीं माना जा रहा है कि Vivo X100 को कंपनी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है. वहीं दूसरी ओर Vivo X100 Pro सिंगल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा.
The much-anticipated vivo X100 Series is on the horizon, bringing not just exceptional photo capabilities, but also a stunning performance that will leave you utterly amazed!🔥
Coming soon, stay tuned!
T&C Apply.#vivoX100Series #PhotographyRedefined #vivoMalaysia pic.twitter.com/ie6sPjItyc
— vivo Malaysia (@vivo_malaysia) December 18, 2023
हालांकि दोनों ही स्मार्टफोन्स में आपको ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार Vivo X100 Pro में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक पेरिस्कोप 100mm ज़ूम लेंस और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया जाएगा. वहीं सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा.
बैटरी की बात करें तो वीवो X100 में 5,000mAh की दमदार बैटरी तो वहीं एक्स100 प्रो में 5,400mAh की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है. वहीं दोनों ही स्मार्टफोन्स 120 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे.
Vivo X100 Series Price
कीमतों की बात करें तो एक्सपर्ट्स के अनुसार देश में Vivo X100 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 63,999 रुपए और 16 जीबी रैम और 512 जीबी मॉडल की कीमत 69,999 रुपए तक हो सकती है. वहीं दूसरी ओर वीवो एक्स100 प्रो कि कीमत 89,999 रुपए तक होने की संभावना जताई जा रही है.