- विज्ञापन -
Home Tech Vivo X90 series: वीवो ने चोरी-छिपे लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन! जानें इसकी कीमत और...

Vivo X90 series: वीवो ने चोरी-छिपे लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन! जानें इसकी कीमत और खासियत

- विज्ञापन -

Vivo X90 series: मार्केट में वीवो के कई स्मार्टफोन है,इनमें से कई फोन्स लोगों के बीच अपनी खासियत के कारण काफी फेमस भी हैं। कंपनी ने एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन बाजार में उतार दिया है जीहां, चीनी मार्केट में कंपनी का Vivo X90 series लॉन्च हो गया है। सीरीज में तीन मॉडल- Vivo X90, Vivo X90 Pro, Vivo X90 Pro Plus को शामिल किया है। जान लें फोन की कीमत और खासियत के बारे में।

Vivo X90 के स्पेसिफिकेशन

वीवो एक्स90 में 6.78-इंच का सेंटर्ड पंच-होल डिस्प्ले है जो 20Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 1260 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है।

फोन में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेसनिटी 9200 चिपसेट दिया गया है।
वीवो X90 लुक के मामले में प्रो मॉडल की तरह है। इसकी पीछे की तरफ एक बड़ा सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

Vivo X90 कीमत और उपलब्धता

बता दें कि वीवो एक्स 90 को प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर दिया गया है। जिसे 30 नवंबर 2022 से सेल के लिए भी लिस्ट कर दिया जाएगा। फोन के चार वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं।

8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत ¥3,699 यानि 42,347 रुपये
8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ¥3,999 यानि 45,780 रुपये
12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत ¥4,499 करीब 51,503 रुपये
12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत ¥4,999 भारतीय रुपये के अनुसार 57,226 रुपये है

बैटरी और कैमरे की बात करें तो वीवो एक्स90 में 4,810mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। वहीं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जिसका 50MP Sony IMX866 प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 12MP 2x टेलीफोटो शूटर मिलता है। फोन Android 13 पर बेस्ड OriginOS 3 को बूट करता है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version