Vivo Y02 Details Leak: विवो अपना कम बजट का स्मार्टफोन विवो Y02 को पेश करने की तैयारी में है। हाल ही में एक रिपोर्ट में हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन और कीमत का खुलासा हुआ है। जान लें इसकी लीक स्पेसिफिकेशन्स और कीमत…
Vivo Y02 का डिजाइन
बता दें कि फोन के एक प्रोमो इमेज शेयर की गई है,जिसमें डिवाइस वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और मोटे बेजल्स के साथ दिखाई दे रहा है। इमेज में दिखाई दे रहा है कि फोन में एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल जिसके अंदर एक और गोल मॉड्यूल है।
Vivo Y02 के स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक
वीवो Y02 6.51 इंच के एलसीडी पैनल के साथ आएगा जो एचडी + रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है।
फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है।
फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा है।
Vivo Y02 हेलियो पी22 चिपसेट पर काम करेगा और सिंगल स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन- 2 जीबी रैम और 32 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज में मिलेगा।
Vivo Y02 भारत में कब होगा लॉन्च
बता दें कि हाल ही में दावा किया गया था कि Vivo Y02 की कीमत 8,499 रुपये होगी, क्योंकि इसका पिछला मॉडल भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इस फोन की लॉन्च डेट का कोई खुलासा नहीं किया गया है।