- विज्ञापन -
Home Tech Vivo Y100 5G: अमोलेड डिस्प्ले के साथ विवो के नए स्मार्टफोन में...

Vivo Y100 5G: अमोलेड डिस्प्ले के साथ विवो के नए स्मार्टफोन में मिलेगा 80W की फास्ट चार्जिंग, जानें क्या होंगी खासियत

Vivo V25 Pro 5G
Image Credit- Vivo

Vivo Y100 5G: विवो (Vivo) देश की चर्चित स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों में मानी जाती है. इसी कड़ी में विवो जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. दरअसल विवो अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100 5G को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में अक्टूबर 2023 में ही लॉन्च किया था. माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आपको अमोलेड डिस्प्ले के साथ ही 80 वॉट की फॉस्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा.

Vivo Y100 5G Specs

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि Vivo Y100 5G में कंपनी Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर प्रदान कराएगी. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी ब्लैक और पर्पल रंगों में बाजार में उतार सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. वहीं इस फोन के डिस्प्ले में सेंटर्ड पंच-होल कटआउट भी देखने को मिल जाएगा.

अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Y100 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया जाएगा. वहीं इसमें एक 8MP का सेकंडरी कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा भी देखने को मिलेगा. साथ ही सेल्फी और वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा.

पॉवर की बात करें तो Vivo Y100 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी भी प्रदान कराई जाएगी जो 80W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. ये स्मार्टफोन को IP54 रेटिंग भी मिलेगी जिसका मतलब है कि ये फोन पानी और धूल से भी नहीं खराब होगा.

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 8जीबी वर्चुअल रैम भी दिया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन को कंपनी 128जीबी और 256जीबी वैरिएंट में बाजार में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

- विज्ञापन -
Exit mobile version