Vivo Y100t: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (Vivo 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100t को बाजार में लॉन्च करने वाली है. इस फोन को कंपनी 12जीबी के रैम और फॉस्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च कर सकती है.
Vivo Y100t Specifications
आपको बता दें कि वीवो Y100t में 6.64-इंच का फुल-HD+ LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगा. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. साथ ही ये स्मार्टफोन मीडियाटेक के 4nm डाइमेंशन 8200 चिपसेट प्रोसेसर के साथ आएगा. वहीं कंपनी इसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 12GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ उतार सकती है.
Vivo Y100t goes on sale at 1,499 Yuan (~$210) starting price, offers 120Hz display, Dimensity 8200, 512GB storage, and morehttps://t.co/ddvdgrqhfj #Vivo #VivoY100T pic.twitter.com/UO92LKZPQU
— GIZMOCHINA (@gizmochina) February 23, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इस स्मार्टफोन में OIS के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेंसर प्रदान कराएगी. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद रहेगा. पॉवर के लिए Vivo Y100t में 5,000mAh की बैटरी मिल जाएगी. ये बैटरी 120W के SuperVOOC चार्जिंग और 65W के USB-PD चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माना जा रहा है कि विवो इस फोन को तीन वैरिएंट्स में उतार सकती है. ऐसे में इसके 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट कि कीमत CNY 1,449 यानी लगभग 17,560 रुपए, 12GB+256GB स्टोरेज की कीमत CNY 1,649 यानी करीब 19,310 और 12GB+512GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,849 यानी लगभग 21,660 रुपए तक हो सकती है.
वहीं इसे कंपनी 28 फरवरी 2024 को ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए पेश कर सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो विवो का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.