- विज्ञापन -
Home Tech Vivo के इस नए फोन ने कर दी सबकी बोलती बंद, जानें...

Vivo के इस नए फोन ने कर दी सबकी बोलती बंद, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Helio चिपसेट दी गई है। इसमें हाई पावर 5,000 mAh की बैटरी मिलती है।

Vivo Y18
Vivo Y18

Vivo Y18: बाजार में वैसे तो सस्ते स्मार्ट फोनों की भरमार है, कई चाइनीज ब्रांड भी आते हैं। हाल हीम  Vivo के दो नए फोन Y18e और Y18e बाजार में लॉन्च हुए हैं। दोनों फोन में धाकड़ बैटरी और स्टाइल मिलता है, इनकी कीमत भी बेहद कम है। आइए आपको इन दोनों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 8999 रुपये

- विज्ञापन -

Vivo Y18 IP54 सर्टिफाइड हैं, कंपनी का दावा है कि यह इसे पानी व धूल-मिट्टी से बचाता है और इसके खराब होने का खतरा कम होता है। खास बात यह है कि इसमें लॉन्ग लास्टिंग बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। कुछ मिनट में ही यह पूरा चार्ज हो जाता है। Vivo Y18 को कंपनी 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल में 8,999 रुपये में ऑफर कर रही है। वहीं, इसका 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

मिलती है 5000 mAh की बैटरी

Vivo Y18 और Vivo Y18e स्मार्टफोन में octa-core MediaTek Helio चिपसेट दी गई है। इसमें हाई पावर 5,000 mAh की बैटरी मिलती है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों स्मार्टफोन में अट्रैक्टिव Gem Green और Space Black कलर मिलता है। Vivo Y18e  का 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल 7,999 रुपये में आता है। इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। दोनों ही स्मार्टफोन octa-core MediaTek Helio G85 चिपसेट पर काम करते हैं और एंड्राइड 14 पर आधारित है।

ये भी पढ़ें: 15000 रुपये से कम कीमत के यह फोन हैं बेस्ट, फीचर्स ने लोगों का बनाया दीवाना

ये भी पढ़ें: Moto G 64 या iQoo Z9 किस 5G फोन को खरीदने से बचेंगे हमारे पैसे? मिलेगी हाई क्वालिटी

- विज्ञापन -
Exit mobile version