Vivo Y200e 5G: स्मार्टफोन मेकर कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन (5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये कंपनी का बेहतरीन फीचर्स से लैस स्मार्टफोन होने वाला है. जी हां दरअसल 22 फरवरी 2024 को विवो का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Vivo Y200e 5G लॉन्च होने वाला है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में आपको ईको फाइबर तकनीक देखने को मिल जाएगी.
Vivo Y200e 5G Specifications
आपको बता दें कि Vivo Y200e 5G को कंपनी डायमंड ब्लैक और सैफरन डिलाइट जैसे रंगों में बाजार में उतार सकती है. इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी. ये डिस्प्ले 120Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर से लैस है. ये स्मार्टफोन 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज से लैस है. वहीं इसमें 8जीबी वर्चुअल रैम भी मिल जाएगा.
The wait is almost over! Y200e 5G is here to rule the world.
Launching on 22nd February. Stay Tuned!
Know more https://t.co/HX2AmzrXPF
*Note https://t.co/yCNRLHWPfr#vivoY200e5G #vivoYSeries #ItsMyStyle pic.twitter.com/tu9LEwE1wi— vivo India (@Vivo_India) February 19, 2024
कैमरा सेटअप की बात करें तो विवो के इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक सेकंडरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा. पॉवर की बात करें तो इस आगामी स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी देखने को मिलेगा. ये बैटरी 18 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
क्या होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विवो के इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 15 से 20 हजार रुपए तक कि रेंज में मार्केट में उतारा जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ता स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो विवो का आने वाला ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतरीन विक्लप साबित हो सकता है.