Vivo Y28 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो (Vivo) जल्द ही अपना एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. दरअसल कंपनी का यह स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही रिलायंस डिजिटल (Reliance Digital) वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है.
Vivo Y28 5G
आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को डीप पर्पल, और एक्वा ब्लू जैसे रंगों के साथ मार्केट में उतारने वाली है. वहीं इस स्मार्टफोन को मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इस फोन में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिलने वाला है. वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा.
Vivo Y28 5G खूबियां
अब इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बताएं तो इसमें 6.56 इंच की आईपीएल एलसीडी स्क्रीन देखने को मिलेगी जो 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी. वहीं इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा. इसके अलावा ये एंड्रॉयड 13 पर बेस्ट ओएस फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा. इसके साथ ही इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी मिलेगा जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को और भी बढ़ा सकेंगे.
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें आपको 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 2MP का सेकंडरी कैमरा मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. पॉवर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी जो 15W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. वहीं कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, WiFi 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, और एक 3.5mm हेडफोन जैक जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
इतनी होगी कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी के इस आने वाले स्मार्टफोन के 4जीबी रैम वाले वैरिएंट कि कीमत 13499 रुपए और वहीं इसके 6जीबी रैम वाले वैरिएंट कि कीमत 15999 रुपए कि कीमत हो सकती है.