spot_img
Thursday, February 6, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo Y52 5G: जबर्दस्त कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ Vivo के 5G फोन की एंट्री, दाम भी बजट में

Vivo Y52 5G: वीवो के स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। इस नए फोन का नाम Vivo Y52 5G (2022) है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल मई में यूरोप डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर पर काम करने वाले वीवो Y52 5G को लॉन्च किया था। फोन का 2022 वर्जन भी इसी प्रोसेसर के साथ आता है। डार्क नाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन को भारत में भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। 

वीवो Y52 5G 2022 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
बात कर लेते है Vivo Y52 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में कि कंंपनी क्या कुछ इस फोन में दे रही है…

फोन में 1080×2408 Pixel Resolution के साथ 6.58 इंच का HD+ IPS LCD पैनल है। 
डिस्प्ले टियरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है।
डिस्प्ले का स्क्रीन-टू-बॉडी ratio 90.6 पर्सेंट है। 
लेटेस्ट 5G फोन 4GB RAM और 128GB के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में LED Flash के साथ 3 कैमरे दिए गए हैं।
48MP के Primary lens के साथ एक 8MP का ultra wide angle lens और एक 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है।
सेल्फी के लिए 8MP का Front Camera दिया गया है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए Dual SIM, 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.1, GPS, NFC, USB पोर्ट और 3.5mm Headphone जैक जैसे  है। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts