Vivo X90 Series: भारत में 26 अप्रैल को वीवो एक्स सीरीज के तहत नया फोन लॉन्च होने वाला है। चूंकि पिछले कुछ समय से वीवो एक्स 90 सीरीज की भारत में आने को लेकर कई डिटेल्स लीक हो रही है। जिसे लेकर अब कंपनी ने भी कंफर्म कर दिया है कि ये सीरीज 26 अप्रैल को ही भारत में लॉन्च होगी। तो चलिए लॉन्चिंग से पहले आपको इसकी खासियत के बारे में बता देते हैं।
वीवो एक्स 90 सीरीज लॉन्च डेट
भारत में वीवो एक्स 90 सीरीज 26 अप्रैल को लॉन्च होने जा रही है। इस सीरीज में वीवो एक्स 90 और वीवो एक्स 90 प्रो शामिल होंगे जिनमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा। सीरीज को लेकर कंपनी ने कुछ दिन पहले टीजर जारी कर दिया था जिसमें वीडियो में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल को टीज किया गया है।
यह भी पढ़ें – SAMSUNG GALAXY M14 5G: सैमसंग के इस फोन पर मिल रहा है गजब का डिस्काउंट, जानें कहां से लें बंपर ऑफर्स
भारत में वीवो एक्स90 की संभावित कीमत
अगर कीमत की ब ात करें तो ये आपके बजट में हो सकती है। वीवो एक्स90 सीरीज को कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के जरिए भारत में लॉन्च करेगी। इस सीरीज में वीवो एक्स90 और वीवो एक्स90 प्रो 5G फोन शामिल होगा। जिसका बेस मॉडल 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में होगा। फोन की कीमत 42,390 रुपये होने की उम्मीद है।
वीवो एक्स90 सीरीज की संभावित खासियत
इस सीरीज में 6.78 इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। दोनों फोन 1300nits पीक ब्राइटनेस और फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ होंगे। फोन एंड्रॉइड 13-बेस्ड फनटच ओएस 13 को बूट करेगा। फोन में IP68 रेटिंग दी गई है।
वीवो एक्स90 सीरीज कैमरा और बैटरी
वीवो एक्स90 स्मार्टफोन में सोनी IMX 866 50 मेगापिक्सल कैमरा, 50 मिमी पोर्ट्रेट कैमरा और अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा है। फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,810 मिलीएम्प बैटरी है जो 120 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें – MINI FAN: किचन में पत्नी को नहीं आएगा पसीना! गर्दा उड़ा देते हैं ये छोटू फैन
वीवो एक्स90 प्रो कैमरा और बैटरी
वहीं वीवो एक्स90 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें सोनी IMX 989 1-इंच कैमरा सेंसर, 50 मेगापिक्सल का 50 मिमी पोर्ट्रेट सेंसर और अल्ट्रा-वाइड कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा है। इसमें 4,870 मिलीएम्प बैटरी 120 डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग और 50 डब्ल्यू वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें