spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo V29 Lite 5G: दिलों पर जादू करने आया Vivo का सबसे धांंसू स्मार्टफोन! कीमत जानकर नाच रहे हैं फैन्स

Vivo V29 Lite 5G: जल्द ही वीवो वी29 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की खबरें आ रही थीं। अब ये सीरीज का पहला फोन, जिसका नाम वीवो वी29 लाइट है, चेक रिपब्लिक में पेश किया गया है। कंपनी ने शोर-शराबे के बिना इस फोन को उपलब्ध कराया है। इस फोन में शक्तिशाली बैटरी, शानदार कैमरा और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। चलिए, हम वीवो वी29 लाइट 5G की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Vivo V29 Lite 5G की भारत में कीमत

वीवो V29 Lite 5G अब प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 15 जून को शुरू होगी। अगर 1 जून से 14 जून के बीच इस फोन को प्री-बुक किया जाता है, तो वहां को वीवो TWS 2e इयरबड्स मुफ्त मिलेंगे। फोन 8GB+128GB कॉन्फिगरेशन में ही आता है और इसकी कीमत CZK 8,499 (31,765 रुपये) है। फोन के साथ दो साल की वारंटी भी दी जाएगी।

 

यह भी पढ़ें :-भविष्य में आपका हाथ बन जाएगा स्मार्टफोन! सामने आई पहली तस्वीर ने मचाई सनसनी

 

 

Vivo V29 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन

वीवो वी29 लाइट 5G में कर्व्ड एज वाली 6.78 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले होती है। इस फोन में 120हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट, 300हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट और 1,300 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। वी29 लाइट स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट द्वारा संचालित होता है। इसमें एंड्रॉइड 13 ओएस और फनटच ओएस 13 प्री-इंस्टॉल्ड होता है। फोन में 5,000 एम्पीएच की बैटरी है, जो 44डब्ल्यू फास्ट चार्जिंग का समर्थन करती है।

Vivo V29 Lite 5G का कैमरा

Vivo V29 Lite 5G में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इस फोन में पीछे की ओर 64MP का प्राइमरी लेंस, 2MP का बोकेह लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस होता है. यह फोन 7.89mm मोटा है और इसका वजन 177 ग्राम है। इसके अलावा, फोन IP54 रेटेड है जिससे ये धूल और पानी से सुरक्षित रहता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts