- विज्ञापन -
Home Tech Washing Machines: ऑटोमेटिक मॉडल और शानदार Discount के साथ मिल रही है...

Washing Machines: ऑटोमेटिक मॉडल और शानदार Discount के साथ मिल रही है ये ब्रांडेड वॉशिंग मशीन

- विज्ञापन -

नई दिल्ली। आज के समय में कपड़ों की धुलाई के लिए वॉशिंग मशीन बहुत ही जरुरी है। कपड़ों की बेहतरीन धुलाई के लिए वाशिंग मशीन बेस्ट क्वॉलिटी की तो होनी चाहिए ये भी जरुरी है। आपके लिए हम कुछ ऐसी ही बेस्ट क्वॉलिटी और ब्रांडेड कंपनी की वॉशिंग मशीनों के जानकारी लाए हैं। जिनको खरीदने पर भारी छूट मिल रही है। ये मशीनें फाइव स्टार की एनर्जी रेटिंग और हाई स्पीड वाले ड्रायर के साथ आपके बजट में मिल रही है। 

सेमी और फुल ऑटोमैटिक मॉडल

हम आपको अलग-अलग कीमत की बेहतरीन आप्शन में सेमी और फुल ऑटोमैटिक मॉडल मिल रहै हे। अगर आप प्राइम मेम्बर है तो आपको ये प्रोडक्ट Early Prime Day Deals पर अच्छे डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। अब बताने वालें है टॉप रेटिंग वाली वे मशीनें जो बेस्ट प्राइज पर मिल रही है। ये एलजी की टॉप लोडिंग वाली सेमी ऑटोमैटिक मशीन है जिसको यूजर्स से बेस्ट यूजर रेटिंग मिली है। यह पानी और बिजली दोनों की खपत कम करती है। 1300 आरपीएम मोटर वाले ड्रायर के साथ मिल रही है जो कपड़ों को मिनटों में सुखा देगी। इसकी वॉश लोड कैपेसिटी की बात करें तो इसमें 7 किलो तक मिल रही है। वहीं, मोटर की वॉरंटी भी 5 साल मिल रही है। 

View this post on Instagram

A post shared by 𝖧𝖺𝗇𝗇𝖺𝗁|𝖫𝗈𝗎𝗂𝗌|𝖤𝗅𝗌𝗂𝖾-𝖬𝖺𝖾 ♡ (@ourhanburyhome2021_)

View this post on Instagram

A post shared by 𝖧𝖺𝗇𝗇𝖺𝗁|𝖫𝗈𝗎𝗂𝗌|𝖤𝗅𝗌𝗂𝖾-𝖬𝖺𝖾 ♡ (@ourhanburyhome2021_)

View this post on Instagram

A post shared by 𝖧𝖺𝗇𝗇𝖺𝗁|𝖫𝗈𝗎𝗂𝗌|𝖤𝗅𝗌𝗂𝖾-𝖬𝖺𝖾 ♡ (@ourhanburyhome2021_)

Samsung की ये 4.5 स्टार की रेटिंग की फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन

Samsung की ये 4.5 स्टार की रेटिंग वाली बेस्ट क्वालिटी की वाशिंग मशीन फुल ऑटोमैटिक और बिजली की कम खपत करने वाली है। कपड़ो की चमकदार धुलाई के साथ ही अलग-अलग प्रकार के कपड़ों के लिए अलग-अलग प्रोग्राम दिए गए है। इसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी भी  दी गई है जो बिजली की खपत को लोड के हिसाब से एडजस्ट करती है।

View this post on Instagram

A post shared by Whirlpool India (@whirlpool_india)

Whirlpool की एफिशिएंट वॉशिंग

Whirlpool  की ये 4.5 स्टार रेटिंग वाली एफिशिएंट वॉशिंग मशीन है जिसमें बिजली बहुत ही कम खपत के साथ 7.5 किलो के वॉश लोड की कैपेसिटी है। ये मशीन मीडियम फैमली के लिए किफायती बजट में मिल
 रही है। ग्रे कलर के साथ फुली ऑटोमैटिक है।

Also Read….अब गाने सुनने में आएगा मजा, Apple AirPods के डिजाइन वाले ये सस्ते ईयरबड्स लॉन्च!

- विज्ञापन -
Exit mobile version