spot_img
Monday, July 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Whatsapp Update: WhatsApp ने नया प्राइवेसी फीचर लॉन्च किया, नेविगेशन बार की डिजाइन में हुए बदलाव

Whatsapp Update: “WhatsApp ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अनेक नए फीचर्स लॉन्च किए, प्राइवेसी फीचर्स का भी हुआ विस्तार। नए अपडेट के साथ WhatsApp का यूजर इंटरफेस भी हुआ बेहतर। बॉटम नेविगेशन बार और सिंगल वोट पोल्स भी होंगे शामिल। बीटा यूजर्स के लिए जारी इस नए अपडेट को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।”

WhatsApp के नए अपडेट में अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट किया जा सकेगा, जो कि मार्च में ही रिपोर्ट की गई थी। यह अपडेट धीरे-धीरे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है। WABetaInfo ने इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है और इसे एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.23.10.7 पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :- FREE DATA: VODAFONE-IDEA दे रही फ्री डेटा, बस ये एक काम करना होगा

अनजान नंबर से आने वाले कॉल को साइलेंट करने के लिए, Settings >privacy में जाएं। फिर स्पैम नंबर का विकल्प चुनें। यदि आप बीटा यूजर हैं, तो अपने एप को अपडेट करें और नए फीचर का लाभ उठाएं।

WhatsApp एंड्रॉयड का बीटा वर्जन 2.23.10.6 में नया नेविगेशन बार भी शामिल है। नए अपडेट के बाद, एंड्रॉयड एप का इंटरफेस iPhone जैसा दिखेगा और नेविगेशन बटन नीचे होगा।

यह भी पढ़ें :- INVERTER FAN: लाइट जाने के बाद भी रहेगा पंखा चलता, जानिए कैसे करें बिना इंवर्टर जुगाड़

ध्यान देने वाली बात है कि व्हाट्सएप ने अभी तक वोट पोल्स के सिंगल वोट पोल्स फीचर को रिलीज नहीं किया है। जब तक यह फीचर रिलीज नहीं होता है, यूजर्स अपना जवाब बदल सकते हैं। लेकिन, व्हाट्सएप कई बार ऐसे नए फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए जारी करता है, ताकि उन्हें टेस्ट करने का मौका मिल सके। अगर फीचर सफलतापूर्वक टेस्ट होता है, तो उसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है।

यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts