- विज्ञापन -
Home Latest News WhatsApp यूजर्स की होने वाली है मौज! स्टीकर फीचर में बड़ा बदलाव,...

WhatsApp यूजर्स की होने वाली है मौज! स्टीकर फीचर में बड़ा बदलाव, चैटिंग में आएगा मजा

WhatsApp
WhatsApp
WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक और शानदार फीचर लेकर आ रहा है। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप इसे खास तौर पर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है। इस फीचर की मदद से स्टिकर भेजने का अनुभव पहले से कहीं ज्यादा मजेदार और कस्टमाइज्ड होने वाला है। आपको बता दें कि 4 साल पहले WhatsApp ने स्टिकर फीचर रोल आउट किया था, जिससे यूजर्स को अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त करने का एक नया तरीका मिला था। अब नए अपडेट के साथ यह फीचर और भी एडवांस होने वाला है।

नए स्टिकर फीचर में क्या रहेगा खास?

बता दें कि, हाल ही में WABetaInfo की एक रिपोर्ट में WhatsApp बीटा वर्जन 2.24.25.2 में इस नए स्टिकर फीचर की झलक देखने को मिली है। फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग फेज में है और इसे चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है, तो चलिए जानते हैं इसमें क्या रहेगा खास।

- विज्ञापन -

संभल जामा मस्‍ज‍िद मामले में बड़ा अपडेट, सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत की सुनवाई पर लगाई रोक

  • कस्टम स्टिकर पैक: अब यूजर अपना खुद का स्टिकर पैक बना सकेंगे।
  • स्टिकर पैक शेयरिंग: यूजर एक बार में ही पूरा स्टिकर पैक अपने कॉन्टैक्ट्स को भेज सकेंगे।
  • डायरेक्ट लिंक शेयरिंग: इतना ही नहीं, आप WhatsApp पर बनाए गए स्टिकर पैक का लिंक भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर पाएंगे। जहां से आपका दोस्त सीधे इसे डाउनलोड कर पाएगा।
  • थर्ड-पार्टी स्टिकर: यूजर अपने पसंदीदा थर्ड-पार्टी स्टिकर को भी आसानी से दोस्तों और परिवार के साथ भेज पाएंगे।
  • मैनेजमेंट ऑप्शन: यूजर्स को लाइब्रेरी से स्टिकर पैक डिलीट करने की सुविधा भी मिलेगी।

फिलहाल यह फीचर बीटा फेज में है और सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जैसे ही इसकी टेस्टिंग पूरी हो जाएगी, इसे सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। आने वाले महीनों में हमें यह अपडेट देखने को मिल सकता है।

इस फीचर की टेस्टिंग जारी

WhatsApp पर जल्द ही एक नया टाइपिंग इंडिकेटर भी आने वाला है जिसे अभी कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है, यह नया टाइपिंग इंडिकेटर iPhone के iMessage ऐप जैसा ही है। जहां अब आपको सबसे ऊपर टाइप किए गए शब्दों की जगह तीन डॉट्स का एनिमेटेड चैट बबल दिखाई देगा। यह अब चैट स्क्रीन के ऊपर की बजाय नीचे की तरफ दिखाई देगा। यह फीचर आपको iPhone के iMessage जैसा अहसास देगा।

Kanpur Accident : रॉन्ग साइड ड्राइविंग बनी हादसों की बड़ी वजह, जिम्मेदारों की लापरवाही से बढ़ रही मौते

- विज्ञापन -
Exit mobile version