- विज्ञापन -
Home Tech Xiaomi 13 Series: लॉन्च से पहले लीक हुई शाओमी की इस सीरीज की...

Xiaomi 13 Series: लॉन्च से पहले लीक हुई शाओमी की इस सीरीज की कीमत, डिजाइन और डिटेल्स

- विज्ञापन -

Xiaomi 13 Series: शाओमी 13 सीरीज को आगामी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के ठीक समय पर 26 फरवरी 2023 को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया गया था। इसी दिन कंपनी की तरफ से पुष्टि भी की गई कि Xiaomi 13 Pro भारत में जारी किया जाएगा।

आने वाले स्मार्टफोन सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट के बारे में जानकारी उनके डेब्यू से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। डिवाइजों को पहले भी उनकी वैश्विक उपलब्धता की तरफ इशारा करते हुए कई सर्टिफाइड साइटों पर लिस्ट किया गया था। वहीं अब शाओमी 13 सीरीज की कीमत, कलर और डिजाइन रेंडर ऑनलाइन लीक हो गए हैं।

Xiaomi 13 सीरीज का डिजाइन लीक

शाओमी 13 सीरीज को क्वालकॉम की लेटेस्ट जनरेशन का स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC पावर देगा। एक टिप्सटर के मुताबिक Xiaomi 13,Xiaomi 13 Lite और Xiaomi 13 Pro की ग्लोबल कीमत और तीनों मॉडल के हाई-रिज़ॉल्यूशन रेंडर लीक किए हैं।

Xiaomi 13 सीरीज की कीमत

एक टिपस्टर के मुताबिक शाओमी 13 के बेस स्टोरेज वैरिएंट की कीमत EUR 999 जो करीब 88,700 रुपये और शाओमी 13 प्रो की कीमत EUR 1299 जो करीब 1,15,300 रुपये होने की उम्मीद है। जबकि शाओमी 13 लाइट की कीमत EUR 499 जो करीब 44,000 रुपये होगी।

Xiaomi 13 सीरीज के फीचर्स

आपको ये फोन दो रंग विकल्पों- ब्लैक एंड व्हाइट में मिल जाएगा जबकि एक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 13 को ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट पेश किया जाएगा। वहीं शाओमी 13 लाइट के ब्लैक, पिंक और ब्लू कलर ऑप्शन्स हो सकते है।

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version