- विज्ञापन -
Home Tech Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स

Xiaomi 14 Civi में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन मिल सकती है।

Xiaomi 14 Civi : शाओमी का नया फोन Xiaomi 14 Civi 2 जून को लॉन्च होगा। यह धांसू फोन बेहद लाइट वेट है, इसकी मोटाई 7.4mm की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसें तीन कलर ऑप्शन क्रूज़ ब्लू, माचा ग्रीन और शैडो ब्लैक मिलेंगे। यह फोन जबदस्त प्रोसेसर के साथ आएगार, जिसमें तेज स्पीड इंटरनेट और लॉन्ग आवर बैटरी मिलेगी।

- विज्ञापन -

Xiaomi 14 Civi  एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फोन है

Xiaomi 14 Civi में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 चिपसेट मिलेगा। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एक फ्लैट 1.5K AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। यह 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फोन है, इसमें हाइपर OS मिलता है। फोन में Leica ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ-साथ डुअल 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

50 मेगापिक्सल सूमिलूक्स लेंस

Xiaomi 14 Civi में आगे 50 मेगापिक्सल सूमिलूक्स लेंस के साथ 25mm सिनेमैटिक HDR सपोर्ट मिलता है। शाओमी 14 Civi 4 में 7000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का 50mm का पोर्टेट टेलीफोटो लेंस होगा, जो कि 2x जूम और सपोर्ट के साथ आ सकता है।

- विज्ञापन -
Exit mobile version