spot_img
Friday, November 22, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Xiaomi 14 Ultra: जल्द खत्म होगा शाओमी के इस स्मार्टफोन का इंतजार, इस दिन होने वाला है लॉन्च, जानें डिटेल्स

Xiaomi 14 Ultra: चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही इस सीरीज में कंपनी Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे दो स्मार्टफोन्स (Xiaomi 5G Smartphone) को लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में आपको बेहद एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही दमदार बैटरी भी देखने को मिल जाएगी. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.

Xiaomi 14 Ultra Specs

आपको बता दें कि शाओमी 14 अल्ट्रा 22 फरवरी 2024 को चीन की मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. वहीं इसका ग्लोबल डेब्यू 25 फरवरी 2024 को होने वाला है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देती है.

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक सेकंडरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं ये स्मार्टफोन 8के वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.

पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,300mAh की तगड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 90W के वायर्ड और 50W के वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में NFC, Bluetooth 5.4, Wi-Fi 7, USB-C जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी.

क्या होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लीक्स के अनुसार Xiaomi 14 Ultra के 16GB RAM+512GB स्टोरेज की कीमत €1,499 यानी करीब 134,055 रुपए तक जाएगी. वहीं कंपनी इस स्मार्टफोन को ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो शाओमी का आने वाला ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts