- विज्ञापन -
Home Tech Xiaomi 14 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुई इस स्मार्टफोन की कीमत,...

Xiaomi 14 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुई इस स्मार्टफोन की कीमत, जानें कैसे होंगे फीचर्स

Xiaomi 14 Ultra
Image Credit- Xiaomi

Xiaomi 14 Ultra: शाओमी (Xiaomi) का बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाला है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी इस नए स्मार्टफोन को 25 फरवरी 2024 को लॉन्च करने वाली है. वहीं लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की कीमतें लीक हो गई हैं.

Xiaomi 14 Ultra Leaked Price

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि इस सीरीज में कंपनी Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra जैसे दो स्मार्टफोन्स शामिल होंगे. वहीं Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की यूरोप प्राइस को लेकर यह लीक डीलैब्स साइट से प्राप्त हुई है. जानकारी के मुताबिक Xiaomi 14 फोन के 12जीबी रैम+51जीबी स्टोरेज वैरिएंट को कंपनी 1099 यूरो यानी करीब 97 हजार रुपए तक की कीमत में लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा

Xiaomi 14 Ultra में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिया जा सकता है. इसकी कीमत 1499 यूरो करीब 1,33,572 रुपए तक होने की संभावना है. साथ ही इस फोन को कंपनी ब्लैक और व्हाइट जैसे दो रंगों में बाजार में उतार सकती है.

Xiaomi 14 Ultra Specifications

इसके खूबियों के बारे में बताएं तो माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का क्वॉड कर्व एमोलेड डिस्प्ले प्रदान कराएगी. ये डिस्प्ले 144Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. इसके साथ ही ये फोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होगा.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो और एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा.

पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5,180 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जा सकती है जो 90 वॉट के फास्ट चार्जिंग और 80 वॉट के वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम होगा.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5जी, ब्लूटूथ, वाईफाई जैसी सुविधाएं दी जाएंगी. वहीं ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित ब्रांड के हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्मट पर कार्य करेगा.

- विज्ञापन -
Exit mobile version