spot_img
Thursday, November 21, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Xiaomi 14T Pro: पॉवरफुल प्रोसेसर और बेहतरीन कैमरा सेटअप के साथ एंट्री मारेगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Xiaomi 14T Pro: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Xiaomi 14 सीरीज को बाजार में उतारा है. इसके साथ ही कंपनी जल्द ही इसी सीरीज का नया स्मार्टफोन Xiaomi 14T Pro को भी बाजार में उतार सकती है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को पॉवरफुल प्रोसेसर और धांसू कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है जो देश के युवाओं को खासतौर पर पसंद आ सकता है.

Xiaomi 14T Pro

आपको बता दें कि Xiaomi इस वक्त 14T सीरीज पर काम कर रहा है. ऐसा लग रहा है कि 14T Pro Redmi K70 Ultra का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है. Xiaomi 14T Pro ने IMEI डाटाबेस पर ग्लोबल वर्जन के लिए मॉडल नंबर “2407FPN8EG” और जापानी वर्जन के लिए “2407FPN8ER” के साथ उपस्थिति दर्ज कराई है.

Xiaomi 14T Pro का कोडनेम “rothko” है और खास बात यह है कि Redmi K70 Ultra का भी कोडनेम है. इसमें एक पावरफुल मीडियाटेक प्रोसेसर जो कि काफी हद तक डाइमेंशिटी 9300 एसओसी होगा.

कैमरा सेटअप की बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ही एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी देखने को मिल सकता है.

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. पॉवर के लिए इस स्मार्टफोन में 5000एमएएच की दमदार बैटरी दिए जाने की संभावना है. ये बैटरी फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

कितनी होगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इस फोन को करीब 50 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है. वहीं इस फोन के साल के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts