Xiaomi e-paper book: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हालही में अपना एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. दरअसल इस डिवाइस में आपको 40 घंटों का बैटरी बैकअप मिलता है. वहीं इसमें 7 इंच की बड़ी एचडी स्क्रीन भी प्रदान कराई गई है. जी हां दरअसल Xiaomi ने अपना नया ई-बुक रीडर डिवाइस Xiaomi e-paper book को मार्केट में उतारा है. यह इलेक्ट्रॉनिक पेपर बुक इंक स्क्रीन में क्वाड-कोर सीपीयू उपलब्ध कराया गया है.
Xiaomi e-paper book Features
आपको बता दें कि यह नया डिवाइस कम पावर का यूज करता है. वहीं इसमें कंपनी ने 2GB की रनिंग मेमोरी और 64GB स्टोरेज भी उपलब्ध कराई है. ई-पेपर बुक एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है. वहीं कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2 और USB पोर्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं. पॉवर की बात करें तो नई Xiaomi ई-पेपर बुक में 1200mAh की दमदार बैटरी दी गई है.
New E-Ink product: Xiaomi launches 7-inch black and white reader "Xiaomi e-paper book", lightweight body equipped with magnetic charging casehttps://t.co/Cm42quMjyG pic.twitter.com/gxztuJmCxX
— JCfromHK (@ereaderpro) January 6, 2024
वहीं इसके मैग्नेटिक चार्जिंग केस में 1950mAh की बैटरी भी मौजूद है. कंपनी के अनुसार ये डिवाइस स्टैंडबाय मोड पर 7 हफ्तों तक का बैकअप प्रदान कर सकता है. हालांकि नॉर्मल यूज पर ये डिवाइस आपको करीब 40 घंटों का बैकअप देता है. इतना ही नहीं इस डिवाइस का वजन भी महज 166 ग्राम है. वहीं ई-बुक वार्म और कोल्ड ड्यूल कलर टेंप्रेचर के साथ ऑटोमैटिक डिमिंग और ऑटोमैटिक स्क्रीन रोटेशन जैसी सुविधाएं के साथ आता है.
इतनी है कीमत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी ने अपने इस नए डिवाइस की शुरूआती कीमत 1,399 युआन यानी करीब 16,385 रुपए रखी है. हालांकि इसके जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है. वहीं इसका लुक और फीचर्स काफी जबरदस्त दिए गए हैं. इतना ही नहीं इसे कंपनी से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है. यह इस जमाने का एक नया डिवाइस है जो लोगों को काफी पसंद आ सकता है.