spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Xiaomi Mix Flip: 3x ऑप्टिकल जूम और पॉवरफुल प्रोसेसर के साथ धूम मचाएगा शाओमी का नया स्मार्टफोन, जानें कितनी होगी कीमत

Xiaomi Mix Flip: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. यह एक फोल्डेबल स्मार्टफोन होने वाला है जिसमें आपको 3एक्स जूम और पॉवरफुल प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. इतना ही नहीं इस फोन का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है. दरअसल शाओमी जल्द ही अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन Xiaomi Mix Flip को लॉन्च कर सकती है.

Xiaomi Mix Flip

आपको बता दें कि इस फोन ने MIIT सर्टिफिकेशन पर मौजूदगी दर्ज की है. शाओमी का नया मुड़ने वाला डिवाइस MIIT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर 2311BPN23C मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है. वहीं इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी भी देखने को मिल सकती है. जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन को कंपनी जुलाई 2024 तक मार्केट में उतार सकती है.

Xiaomi Mix Flip खूबियां

आपको बता दें कि Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं इस फोन में ग्राफिक्सल के लिए एड्रेनो 740 GPU प्रोसेसर देखने को मिलेगा.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा जाएगा. इसमें 3x ऑप्टिकल जूम के साथ टेलीफोटो सेंसर भी प्रदान कराया जाएगा.

Xiaomi MIX Flip बेहद हल्का और स्लीक डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Flip 5, Motorola Razr 40 और Oppo Find N3 Flip जैसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. वहीं इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज भी प्रदान कराई जा सकती है.

कितनी होगी कीमत?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 90 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts