Xiaomi Packup: शाओमी ने भारत में अपने एक कारोबार को हमेशा के लिए बंद करने का फैसाल लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि चीनी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi भारत में अपने फाइनेंशियल सर्विसेस के कारोबार को बंद कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में लोकल प्ले स्टोर और अपने ऐप स्टोर से भारत में अपने Mi Pay और Mi Credit ऐप्स को हटा दिया है।
क्या कहती है रिपोर्ट
रिपोर्ट की मानें तो अपने लॉन्च के तीन साल बाद Mi Pay, जिसने यूजर्स को बिल पेमेंट और मनी ट्रांसफर करने की परमिशन दी वो अब रेगुलेटरी बॉडी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा मान्यता प्राप्त ऐप में लिस्टेड नहीं है। हालांकि Xiaomi की तरफ से इसपर कोई ऑफिशियन जानकारी नहीं दी गई है।
भारत में कंपनी कथित रूप से टैक्स रेगुलेटर्स को चकमा देने के लिए सरकारी जांच के अधीन है। इसे लेकर एक भारतीय अदालत ने हाल ही में Xiaomi की $676 मिलियन यानि लगभग 5,500 करोड़ रुपये की संपत्ति पर रोक हटाने से इनकार कर दिया जबकि चीनी स्मार्टफोन ग्रुप ने कहा कि इस प्रवर्तन कार्रवाई ने इसके प्रमुख भारतीय बाजार में इसके संचालन को “प्रभावी रूप से रोक दिया” था।