Xiaomi Smartphone: चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार प्रोसेसर भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें आपको 24 जीबी रैम भी दिया जाएगा. जानकारी के अनुसार शाओमी अपना नया स्मार्टफोन Redmi K70 Ultra को मार्केट में उतारने वाली है.
Xiaomi Smartphone
आपको बता दें कि टिप्स्टर के मुताबिक इस फोन में LTPO तकनीक के साथ 8T OLED पैनल डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. ये डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट के साथ 144Hz के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ SoC चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. साथ ही कंपनी इस स्मार्टफोन में 24GB के रैम के साथ 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज भी प्रदान कराएगी.
Redmi K70 Ultra specifications reveal 24GB LPDDR5T RAM#Redmi #RedmiK70Ultra #Leaks pic.twitter.com/rbkwI5X8MQ
— Smartprix (@Smartprix) January 23, 2024
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो शाओमी के इस आगामी स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 12 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा भी देखने को मिलेगा. वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा. पॉवर की बात करें तो कंपनी इस फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी प्रदान कराएगी जो 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी.
कितनी होगी कीमत?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल शाओमी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है लेकिन एक्सपर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन को करीब 18 से 25 हजार रुपए तक कि शुरूआती कीमत में बाजार में उतार सकती है.
साथ ही सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी प्रदान कराया जाएगा. वहीं इस स्मार्टफोन के साल के मध्य तक लॉन्च किए जाने की संभावना है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो शाओमी का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.