Xiaomi Watch 2: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने हालही में अपनी एक बहुप्रतिक्षित स्मार्टवॉच (Best Xiaomi Smartwatch) को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है. दरअसल कंपनी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Xiaomi Watch 2 को MWC 2024 में पेश कर दिया है. इसमें कंपनी ने 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया है. वहीं इसमें 32जीबी स्टोरेज भी दिया हुआ है.
Xiaomi Watch 2 Features
आपको बता दें कि Xiaomi Watch 2 में 1.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टवॉच 5 ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आती है. इसके अलावा स्मार्टवॉच में 12 चैनल वाली एडवांस्ड हेल्थ मॉनिटरिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप मॉनिटरिंग जैसे बेहतरीन हेल्थ फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं. इतना ही नहीं ये स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन लेवल को भी ट्रैक करने में सक्षम है.
The transitions in this unboxing of #XiaomiWatch2 by our #XiaomiFans are as smooth as butter.
Plenty to keep you gliding through your days! #DialIntoStyle #XiaomiFanUnboxing
🎬Hieu (IG: hieu_lhoang) pic.twitter.com/Bj7HPvaXLQ
— Xiaomi (@Xiaomi) March 17, 2024
इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 160 से भी ज्यादा स्पोर्ट्स मोड प्रदान कराए हैं. इसमें बिल्ट-इन जीपीएस भी मिलता है. ये स्मार्टवॉच Snapdragon W5+ Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस है. वहीं इसमें 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज भी मिल जाती है.
वहीं ये स्मार्टवॉच WearOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है. वॉयस कॉलिंग के लिए इसमें हैंड्स फ्री का ऑप्शन भी है. पॉवर के लिए इस डिवाइस में कंपनी ने 495mAh की बैटरी प्रदान कराई है. इस बैटरी की मदद से ये स्मार्टवॉच 65 घंटों का बैकअप प्रदान करती है.
कितनी है कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई स्मार्टवॉच Xiaomi Watch 2 की कीमत 199 यूरो यानी लगभग 17,800 रुपए रखी है. वहीं इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने ब्लैक, और सिल्वर जैसे रंगों में बाजार में उतारा है. वहीं इस स्मार्टवॉच का लुक भी काफी स्टाइलिश है जो लोगों को आकर्षित करता है.