spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Xiaomi का नया Air Fryer 6L लॉन्च, 3.5 लीटर क्षमता और1500W की हीटिंग पावर

Xiaomi का नया Air Fryer 6L: घर में सबको खाने का है शौक और आपको सेहत का भी रखना है ध्यान तो अब आप नया Xiaomi का नया Air Fryer 6L ले आएग। दरअसल, हमें वसा रहित खाना बनता है जो घर के बच्चों और बड़ों दोनों के लिए अच्छा है। Xiaomi ने भारत में अपना Air Fryer लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 6L कैपेसिटी वाला Xiaomi Air Fryer लॉन्च किया है। इससे पहले ब्रांड ने 3.5 लीटर क्षमता वाला एयर फ्रायर पेश किया था।

 

21 जून को शुरू होगी सेल, यहां से खरीदें

इसमें 6 प्री-सेट क्विक रेसिपी के साथ टेम्परेचर कंट्रोल और टाइमर का ऑप्शन मिलता है। Xiaomi Air Fryer 6L में 1500W की हीटिंग पावर मिलती है। Xiaomi Air Fryer 6L को कंपनी ने 6,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया है। इसकी सेल 21 जून को होगी, जिसे आप Mi.com से खरीद सकते हैं।

OLED डिस्प्ले मिलता है

एयर फ्रायर पर आपको एक OLED डिस्प्ले मिलता है। इसमें आपको 40 डिग्री सेल्सियस से 200 डिग्री सेल्सियस का एडजस्टेबल टेम्परेचर मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसे 24 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी कैपेसिटी को भी एडजस्ट किया जा सकता है. इसे आप 6 लीटर और 3 लीटर का एडजस्टेबल कैपेसिटी ऑप्शन मिलता है।

5 किलोग्राम है वजन

इस पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट ICICI Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है। इसका वजन लगभग 5 किलोग्राम है। कंज्यूमर्स किसी भी वक्त कुकिंग बास्केट को बाहर निकालकर खाने का स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी फ्राइंग बास्केट में डुअल लेयर PTFE नॉन स्टिक कोटिंग मिलती है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts