ऐपल हर साल अपने फोन की नई सीरीज लॉन्च करता है। इसी कड़ी में अगले हफ्ते ऐपल अपने iphone 14 की सीरीज लॉन्च करने जा रहा है। इसी से जुड़ी लीक्स में संकेत मिले हैं कि iphone 14 की कीमत आईफोन 13 के लॉन्च-प्राइस से कम हो सकती है। लेकिन देखने वाली बात ये होगी की भारत में इसका असर क्या रहता है।
अगले हफ्ते Apple जिस iPhone 14 सीरीज लॉन्च को करने की तैयारी में है उसमें चार आईफोन मॉडल्स शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि लॉन्च इवेंट 7 सितंबर को होगा और इस वर्चुअल आयोजन को कंपनी CEO टिम कुक होस्ट करेंगे। इस घोषणा के बाद एक तरफ जहां सभी की नजंरे नए आईफोन के फीचर्स पर होगी तो वहीं दूसरी तरफ फोन के प्राइस पर भी होगी।
बताते चलें कि लॉन्च इवेंट से ठीक पहले ऐपल की आईफोन 14 सीरीज से जुड़ी काफी सारी जानकारी सामने आई है। जानकारी के मुताबिक देखा जाए तो इस साल चार आईफोन मॉडल्स की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी अपने कॉम्पैक्ट साइज वाले मिनी मॉडल को बंद करने जा रही है।
ये मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च
आईफोन 14, आईफोन 14 मैक्स, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स।
आईफोन 14 की क्या होगी शुरुआती कीमत?
आईफोन 14 की कीमत के बारे में जो लीक्स मिली है उसके मुताबिक लॉन्च के वक्त आईफोन 14 की कीमत आईफोन 13 के लॉन्च-प्राइस से कम हो सकती है। जबकि पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ये कीमत ज्यादा होगी। ताजा मिली लीक्स की माने तो आईफोन 14 की शुरुआती कीमत लॉन्च के वक्त 749 डॉलर यानी करीब 59,700 रुपये रखी जा सकती है। लेकिन अमेरिका में ऐसा होता है तब भी भारतीय यूजर्स के लिए डिवाइस की कीमत कम नहीं होगी। दरअसल भारत में आईफोन की कीमत अमेरिका के मुकाबले ज्यादा होती है क्योंकि डिवाइसेज पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी, 18 प्रतिशत GST और दूसरी फीस के अलावा कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन शामिल रहता है।