Amazon Great Republic Day Sale: सिर्फ 717 रुपये में घर ले आएं Lenovo Tablet, आपके पास है आखिरी मौका
Fri, 20 Jan 2023 | 1674214769550
| 
Amazon Great Republic Day Sale: अमेजन पर रिपब्लिक सेल का आज आखिरी दिन है और इस सेल में टैबलेट को कम कीमत में खरीदने का मौका मिल रहा है। आज के समय में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए टैबलेट एक जरूरी प्रोडक्ट बन गया है क्योंकि ऑनलाइन क्लासेज इसके माध्यम से आसानी से ली जा सकती हैं। अब अगर आप भी अपने बच्चे के लिए एक बढ़िया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें Lenovo Tab M10 Fhd Plus (2Nd Gen) पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से और साथ ये भी कि ऑफर कब तक है।
Lenovo Tab M10 Fhd Plus (2Nd Gen) की कीमत और ऑफर्स
दरअसल इस टैब की कीमत 35,000 रुपये है लेकिन 57 परसेंट डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये कीमत इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की है आपको इसके साथ ही ये वेरिएंट Wi-Fi + LTE सपोर्ट के साथ मिल रहा है।
EMI ऑफर
अगर आपको ये कीमत ज्यादा लग रही है तो आपके पास EMI का ऑप्शन भी है। जिसके तहत आप टैब को सिर्फ 717 रुपये हर महीने देकर खरीद सकते हैं। आपको No Cost EMI के साथ 2,500 रुपये हर महीना देना होगा।
एक्सचेंज ऑफर
खास बात है कि आपको इस टैबलेट के साथ 14,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जिसके तहत आप किसी भी पुराने टैबलेट को एक्सचेंज कर सकते हैं इस ऑफर में खास ये है कि सिर्फ टैबलेट ही नहीं बल्कि आप यहां पर मोबाइल को भी एक्सचेंज कर सकते हैं।
Lenovo Tab M10 Fhd Plus (2Nd Gen) के फीचर्स
-
इसमें 10.3 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है।
- इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1920 x 1200 है।
- ये TDDI टच टेक्नोलॉजी के साथ मिलता है।
- साथ ही 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है।
- इसमें MediaTek Helio P22T Tab प्रोसेसर दिया गया है।
- ये टैब एंड्रॉइड 9 पाई दिया गया है।