Heater Bedsheet: कड़कड़ाती ठंड में भी नहीं पड़ेगी रजाई की जरूरत, बेड पर बिछाते ही मिलेगी गजब की गर्माहट
Wed, 11 Jan 2023 | 1673451750846
| 
Heater Bedsheet: इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इतनी सर्दी में हीटर की सबसे ज्यादा डिमांड रहती है लेकिन ये हीटर बिजली की ज्यादा खपत करते हैं। ऐसे में लोग इसको खरीदने से कतराते हैं क्योंकि ठंड से तो राहत मिलती है लेकिन बिजली का बिल टेंशन बढ़ा देता है। और अगर ठंड से बचने के लिए सिगड़ी और कोयला जलाने से कई बीमारियां होने का खतरा होता है। ऐसे में आज हम आपको ऐसी बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी सारी टेंशन को खत्म कर देगी और साथ ही कड़कड़ाती ठंड में आपको गर्माहट भी देगी।
शॉकप्रुफ इलेक्ट्रिक बेड वार्मर
दरअसल Shockproof Electric Bed Warmer एक ऐसी बेडशीट है जो बिजली से चलती है लेकिन फिर भी ये ज्यादा बिजली खपत नहीं करती है। इस बेडशीट को साकेट की मदद से आप बेड बहुत ही जल्दी गर्म कर सकते हैं। लेकिन लोगों में डर होता है कि बेड पर बिछाने के बाद ऑन करते ही कहीं ये करेंट न मार दे। लेकिन बता दें कि ये शॉकप्रूफ होती है जिसे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये दिखने में एकदम ब्लैंकिट जैसी लगती है लेकिन काम पूरा बेडशीट का करती है।
रखना होगा इन बातों का ध्यान
बता दें कि ये बेडशीट वॉटरप्रूफ भी है लेकिन इसको वॉशिंग मशीन में धोने की गलती न करें क्योंकि अगर इसके तार में पानी चला गया तो हीटिंग करना बंद कर देगी। इसके अलावा ध्यान रहे कि बच्चे को बेडशीट पर अकेले न छोड़े क्योंकि बच्चा तार खींच देगा तो दुर्घटना हो सकती है।
कितनी है बेडशीट की कीमत
अगर इस बेडशीट की कीमत की बात करें तो 2 हजार रुपये के अंदर आपको ये बेड वॉर्मर मिल जाएगा। आप चाहें तो इसे ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट दोनों से खरीद सकते हैं।