i5 Laptops Price:आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास सबसे बढिया ब्रांड का लैपटॉप हो। इस लिस्ट में कई शानदार लैपटॉप हैं जिनका लुक भी काफी स्लिम है। इन लैपटॉप को आप मल्टीटास्किंग, ऑफिस वर्क, गेमिंग, स्टडी, बिजनेस यूज और बाकी एंटरटेनमेंट के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें खास बात ये है कि हैवी RAM और स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। तो बता दें कि इन लैपटॉप को आप Great Republic Day Sale में भारी डिस्काउंट के साथ ले सकते है और साथ ही तय कर सकते हैं कि आपके लिए इनमें से कौन-सा बेस्ट हो सकता है।
HP Pavilion Plus Laptop
ये लैपटॉप काफी स्लिम लुक और डिजाइन में मिल रहा है। ये लैपटॉप 12th जनरेशन इंटेल कोर i5 का हाई स्पीड प्रोसेसर के साथ मिल रहा है जिससे आप कई हैवी वर्क और मल्टीटास्किंग स्मूदली कर सकते हैं। ये क्रिएटर लैपटॉप हैजिसे प्रोफेशनल यूज के लिए बेस्ट माना जाता है। अगर आप वीडियो एडिटिंग या ग्राफिक डिजाइनिग के लिए लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया हो सकता है।
Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop
ये लैपटॉप 8GB RAM वाला स्लिम और लाइटवेट है, जिसे आप आसानी से अपने साथ कैरी कर सकते हैं। ये लैपटॉप FHD रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ मिलता है जिसमें बैकलिट कीबोर्ड भी मिलता है। इसका फायदा ये है कि आप कम रोशनी में भी आसानी से काम कर सकते हैं और ऑफिस वर्क के लिए भी सूटेबल रहता है।
ASUS Vivobook 14 Laptop
आसुस के लैपटॉप को हर तरह से बढ़िया ही माना जाता है तो इस लैपटॉप के फीचर्स काफी शानदार हैं। इसमें आपको 14 इंच की स्क्रीन मिल मिलती है और ये लैपटॉप इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स और FHD रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसकी स्मूद और बेहतर प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने इंटेल कोर i5-1035G1 10th जेन का प्रोसेसर दिया है।
Dell Vostro 14-inch Laptop
यूजर्स इस लैपटॉप को काफी पसंद कर रहे हैं और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी कमाल के हैं। बिजनेस वर्क के लिए इस लैपटॉप को बेस्ट माना जाता है और इसकी खासियत है कि ये एक्सप्रेस चार्ज सपोर्ट के साथ आता है जिससे फुल चार्ज होने में बहुत ही कम समय लगता है।
Acer Aspire 5 Gaming Laptop
दमदार लैपटॉप की लिस्ट में एसर भी पीछे नहीं है। इंटेल कोर i5 के साथ आ रहा बेहतरीन गेमिंग लैपटॉप है जिसमें 12th जनरेशन का प्रोसेसर भी दिया गया है। जो बेहद स्मूद प्रोसेसिंग देता है। ये लैपटॉप NVIDIA GeForce RTX 2050 का ग्राफिक्स वाला है इसकी फुल एचडी डिस्प्ले काफी कमाल की है।