iQOO 11 5G: आईक्यू स्मार्टफोन की सेल शुरू, बस इन्हीं यूजर्स को मिलेगा ऑफर का फायदा
Thu, 12 Jan 2023 | 1673537273954
| 
iQOO 11 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईक्यू ने भारत में इस हफ्ते की शुरुआत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर दिया गया है। अगर आपकी नजरें इस फोन पर थी तो आपको बता दें कि ये फोन अमेजन पर प्राइम मेंबर्स के लिए सेल पर लिस्ट कर दिया गया है।
iQOO 11 5G की कीमत
बता दें कि ये फोन दो रैम मॉडल्स के साथ आता है-
- 8GB और 16GB रैम ऑप्शन्स के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज। इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है और 16GB रैम मॉडल की कीमत 64,999 रुपये है।
- इंट्रोडक्टरी ऑफर में यूजर्स को HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स के इस्तेमाल पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
- अमेजन प्राइम मेंबर्स को इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
- इसी के साथ वीवो और आईक्यू स्मार्टफोन्स पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
iQoo 11 5G फीचर्स
-
फोन में 6.78 इंच 2K E6 AMOLED डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।
- फोन का डिस्प्ले 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।
- हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 16GB तक की LPDDR5x रैम मिलती है।
- ये रैम 3.0 फीचर के साथ आता है जिसे 8GB एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम को एड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
बाकी फीचर्स की बात करें तो iQoo 11 5G एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। कैमरा के मामले में फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है। इसमें 50MP ISOCELL GN5 प्राइमरी सेंसर के साथ OIS सपोर्ट मिलता है। फोन में 13MP टेलीफोटो सेंसर और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू मिलता है।