Laptop Under 10K: चाहते हैं बजट वाला लैपटॉप तो सिर्फ 4,440 रुपये में खरीदें! जान लें क्या है डील
Sat, 21 Jan 2023 | 1674307874387
| 
Laptop Under 10K: आज के समय में लैपटॉप और कम्प्यूटर हर किसी की एक जरूरत बन चुके हैं। बिना लैपटॉप के कोई भी काम करना आसान नहीं है। इसलिए क्या आप एक किफायती लैपटॉप खरीदना का विचार बना रहे हैं? अगर हां, तो उसके लिए आपने अपना बजट कितना बना रखा है? वहीं अगर आपका बजट 10 हजार से कम है तो हम आपको उस कीमत में एक अच्छा लैपटॉप बता सकते हैं।
दरअसल फ्लिपकार्ट पर हाल ही में एक लैपटॉप लिस्ट किया गया है जो 20 हजार रुपये से कम में सेल किया जा रहा है। हालांकि उस पर मिल रहे ऑफर्स के बाद लैपटॉप की कीमत आधे से भी कम हो सकती है। आइए जानते हैं कि कैसे आप 5000 रुपये से कम कीमत में लैपटॉप को खरीद सकते हैं।
Laptop पर डिस्काउंट ऑफर
दरअसल फ्लिपकार्ट पर आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर नाम का लैपटॉप सस्ते में सेल किया जा रहा है। इसमें आपको 15.6 inch का डिस्प्ले मिलता है और लैपटॉप की कीमत वैसे तो 25,990 रुपये है लेकिन इसकी कीमत पर 30 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह से डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 17,990 रुपये हो जाती है। हालांकि अगर आप और ऑफर्स अप्लाई करते हैं तो आपके लिए लैपटॉप की कीमत और भी कम हो सकती है।
ASUS Chromebook Celeron Dual Core पर बैंक ऑफर
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट पर आसुस क्रोमबुक सेलेरॉन डुअल कोर को बैंक ऑफर के साथ भी सेल किया जा रहा है। इसमें अगर आप फेडरल बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% की छूट यानी 1,250 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। वहीं HSBC क्रेडिट कार्ड और EMI लेनदेन पर भी 10% का डिस्काउंट मिलता है तो आपको 17,990 रुपये में मिल रहे लैपटॉप मिल सकता है। लेकिन ऑफर्स अभी बाकी है।
ASUS Celeron Dual Core Laptop पर एक्सचेंज ऑफर
आसुस सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप पर बैंक ऑफर के अलावा एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट से इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लैपटॉप चेंज करना होगा। इसके बाद आप 12,300 रुपये तक की छूट ले सकेंगे और तमाम ऑफर्स के बाद लैपटॉप की कीमत सिर्फ 4,440 रुपये तक हो सकती है।