Mini Laptops:ऑफिस वर्क के लिए लैपटॉप बहुत ही कारगर होते हैं, इससे हमारे सारे काम आसान हो जाते हैं। फिलहाल जिस लैपटॉप की बात हम कर रहे हैं तो ये बेहद किफायती और बजट में बेस्ट है। सस्ते प्राइस पर इन लैपटॉप को काफी बढ़िया माना जाता है और ये लैपटॉप वर्क, एंटरटेनमेंट और स्टडी पर्पज के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इन लैपटॉप का लुक और डिजाइन भी कमाल का है जिन्हे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं साथ ही लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी मिलती है।तो चलिए बताते हैं हम किन लैपटॉप के बारे में बात कर रहे हैं।
AVITA SATUS S111 लैपटॉप
ये लैपटॉप काफी थिन और लाइटवेट है और इसकी प्राइस रेंज भी काफी कम है। नॉर्मल वर्क और एंटरटेनमेंट के लिए ये बेस्ट हो सकता है। स्टोरेज की बात करे तो इस लैपटॉप में 4GB का RAM और 128GB का हैवी स्टोरेज स्पेस दिया जा रहा है। लैपटॉप का प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम भी स्मूद और फास्ट एक्सपीरियंस देता है।
HP Chromebook 11a टचस्क्रीन लैपटॉप
एचपी का ये लैपटॉप टॉप क्वालिटी वाला है जिसमें मीडियाटेक MT8183 का प्रोसेसर भी दिया गया है। ये 11.6 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आ रहा है। स्टोरेज के लिए आपको इसमें 64GB की इंटेरल eMMC मेमोरी भी मिलती है। ये लैपटॉप क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम वाला है। इस टचस्क्रीन लैपटॉप में आपको गूगल असिस्टेंस भी मिलता है।
ASUS Chromebook C223NA-DH02 लैपटॉप
ये लेटेस्ट और टॉप क्वालिटी वाला लैपटॉप इंटेल ड्यूल कोर सेलरोन N3350 का प्रोसेसर के साथ दिया जा रहा है। इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन मिल रही है। ये लैपटॉप गेमिंग और बिजनेस पर्पज के लिए काफी बढ़िया माना जाता है।
Lenovo 100E Chromebook 2ND Gen Laptop
HD डिस्प्ले के साथ आ रहा ये क्रोमबुक लैपटॉप बहुत ही कमाल का है और इसका प्रोसेसर भी काफी स्मीद है। इस लैपटॉप की बैटरी काफी ड्यूरेबल है जिससे आप काफी देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात है कि इस लैपटॉप के स्क्रीन को 180 डिग्री तक फोल्ड कर सकते हैं।
Acer Aspire 3 लैपटॉप
8GB RAM वाला ये काफी बेस्ट लैपटॉप है जिसमें आपको पेंटियम सिल्वर N6000 का प्रोसेसर मिल रहा है। इस लैपटॉप की 14 इंच की स्क्रीन भी कमाल की है और ये लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। अगर स्टोरेज की बात करें तो लैपटॉप में स्टोरज के लिए 256GB का SSD स्पेस भी दिया जाता है।