Moto Days Sale: सिर्फ 699 रुपये में मिल रहा मोटोरोला का 5G स्मार्टफोन, खरीदने की मची होड़
Mon, 23 Jan 2023 | 1674461075339
| 
Moto Days Sale: फ्लिपकार्ट पर Big Saving Days सेल खत्म हो चुकी है और Moto Days Sale शुरू हुई है जिसका आखिरी दिन आज ही है। सेल के दौरान मोटोरोला के स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं और इस सेल में 5G फोन्स पर भी काफी शानदार छूट मिल सकती है। अगर आप चाहें तो मोटोरोला के सबसे धमाकेदार 5G फोन को सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं और ताज्जुब की बात है कि इसमें बैंक ऑफर शामिल नहीं है। तो आइए बताते हैं कैसे...
MOTOROLA G62 5G पर ऑफर्स और डिस्काउंट
MOTOROLA G62 5G (128 GB) की लॉन्चिंग प्राइज 21,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है यानी फोन पर 31 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इश फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जिसके बाद फोन की कीमत और कम हो जाएगी।
MOTOROLA G62 5G पर एक्सचेंज ऑफर
MOTOROLA G62 5G पर 14,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इस ऑफर के तहत अगर आप पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए और मॉडल लेटेस्ट होना चाहिए। अगर आप पूरा ऑफ लेने में कामयाब हो जाते हैं तो फोन की कीमत 699 रुपये हो जाएगी।
MOTOROLA G62 5G पर बैंक ऑफर
अगर आप फोन एक्सचेंज नहीं करना चाहते हैं तो बैंक ऑफर भी मिल रहा है जिसमें अगर आप फेडरल बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 750 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा हालांकि इसके बाद फोन की कीमत 14,249 रुपये हो सकती है।