Netflix Rolling Out New Feature: अब इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे दोस्त का नेटफ्लिक्स अकाउंट,देने पड़ जाएंगे पैसे

Netflix Rolling Out New Feature: आज के जमाने में मूवी थिएटर का क्रेज मंद पड़ गया है जब से ओटीटी प्लेटफॉर्म की एंट्री हमारी लाइफ में हुई है और हमारे दोस्तों के सर्कल में एक दोस्त ऐसा होता ही है जिसके पास एक भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं होता है लेकिन उसकी पहुंच सभी जगह होती है। दूसरे से पासवर्ड लेकर वो सबकुछ चलाता है और एंजॉय करता है। इन्ही में नेटफ्लिक्स ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके प्लान्स काफी महंगा है और इसका कंटेंट भी काफी शानदार है। लेकिन नेटफ्लिक्स अब जो करने जा रहा है उसके बाद इस तरह के लोगों को झटका लगने वाला है। दरअसल अब नेटफ्लिक्स इस चीज को रोकने जा रहा है।
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स साल 2023 की पहली तिमाही के आखिर तक कड़े पासवर्ड-शेयरिंग रूल्स को 'व्यापक' रूप से लागू करने के लिए तैयार है। इसके अलावा जो भी व्यक्ति अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड शेयर कर रहे हैं वो अपने घर से बाहर के सदस्यों के पास ऐसा करना जारी रखने के लिए कुछ एक्स्ट्रा पेमेंट करने का ऑप्शन होगा।
Netflix ने किया खुलासा
हाल ही में Netflix ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी 2023 के पहले क्वार्टर के आखिर में व्यापक रूप से पेमेंट शेयर करने की उम्मीद करते हैं। इसका रिजल्ट 2023 में बहुत अलग ही क्वार्टरली पेड नेट ऐड पैटर्न होगा जिससे हमें काफी फायदा मिलने वाला है।
इसके अलावा कंपनी का ये भी कहना है कि ये उन लोगों के लिए एक बदलाव होगा जो अपने अकाउंट्स को दूसरे के साथ शेयर करते हैं। कंपनी ने नेटफ्लिक्स के एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसीलिए पेड शेयरिंग शुरू की जा रही है।
अब नए रूल के बाद अगर यूजर किसी दूसरे के साथ पासवर्ड शेयर करेंगे तो उनको इसके लिए ज्यादा भुगतान करना होगा। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये सुविधा किन देशों में दी जाएगी लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ये फीचर भारत में भी आएगा।