Phone Cover Tips: अगर आपने भी फोन पर लगा रखा है कवर तो इन परेशानियों को झेलने के लिए हो जाएं तैयार

Phone Cover Tips: जब भी हम नया फोन खरीदते हैं तो उसकी एक्स्ट्रा केयर करते हैं और कुछ दिनों तक तो खास ख्याल रखा ही जाता है। इसके लिए फोन पर कवर लगाया जाता है। फोन पर कवर लगाना फोन को सुरक्षित रखने के सबसे आसान तरीकों में से एक होता है या ऐसा माना जाता है और आपने देखा भी होगा कि ज्यादातर लोग फोन पर कवर लगाकर रखते हैं और रखें भी क्यों नहीं क्योंकि आजकल फोन इतने महंगे आ रहे हैं। अगर हाथ से स्लिप होकर गिर जाए तो स्क्रीन टूटने का खतरा रहता है इसलिए लोग अक्सर फोन पर कवर लगाकर रखते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फोन पर कवर लगाने के नुकसान भी हो सकते हैं। हालांकि आपको ये पढ़ने में अजीब-सा लग रहा होगा कि फोन का कवर तो फोन की सेफ्टी के लिए होता है तो फिर नुकसान कैसे पहुंचा सकता है। तो ये बात सच है और इसे साबित करने के लिए हम आपको बताते हैं कि एक कवर आपके फोन को कैसे बर्बाद कर सकता है।
फोन को इस तरह खराब करता है कवर
-
आपका फोन पावर से चलता है तो जाहिर है गर्म होता है। मोबाइल के कवर हार्ड प्लास्टिक और रबर के बने होते हैं इसलिए फोन की जो हीट होती है वो आसानी से बाहर नहीं निकल पाती है और इसकी वजह से आपका स्मार्टफोन स्लो हो जाता है।
- जब आपके फोन पर कवर रहता है और आप चार्ज करते हैं और उसकी चार्जिंग स्पीड कम हो सकती है क्योंकि जब चार्जिंग पर लगाते हैं तो फोन हीट होता है और जब हीट बाहर नहीं निकलती तो बैटरी चार्ज होने की स्पीड स्लो हो जाती है। इसकी वजह से कई बार फोन की बैटरी फटने का खतरा हो सकता है।
- अगर फोन में कनेक्टिविटी न हो तो फिर ये डब्बा है। फोन में कई तरह के सेंसर होते हैं और जब हम फोन पर कवर लगा लेते हैं तो वो सेंसर ढक जाते हैं जिसका नतीजा होता है कि फोन का रिस्पॉन्स स्लो हो जाता है।
- फोन पर कवर लगा लेने से उसके अंदर धूल इकट्ठा होनी शुरू हो जाती है जिसकी वजह से फोन की बॉडी पर स्क्रेच आने लगते हैं और कई बार तो इसके कुछ पोर्टेस भी बंद होने लगते हैं।