TXOR STORM M5: सस्ती कीमत पर मिल रही महंगे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, कीमत सिर्फ 629 रुपये

TXOR STORM M5: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Republic Day Sale चल रही है और आज इस सेल का आखिरी दिन है। इस सेल का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है जिसमें आप स्मार्टवॉच को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। यहां से आप महंगे फीचर्स वाली स्मार्टवॉच को कम कीमत में घर लेकर आ सकते हैं। अगर आपका बजट बेहद ही कम है तो TXOR STORM M5 को 1,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
TXOR STORM M5 की कीमत
अगर कीमत देखें तो वैसे तो इसकी कीमत 1,499 रुपये है लेकिन 58 फीसदी डिस्काउंट के साथ 629 रुपये में खरीदा जा सकता है। लेकिन आपके मन में सवाल होगा ये कंपनी तो लोकल है तो हम इसे क्यों खरीदें लेकिन अगर आपको 629 रुपये में काफी सारे हेल्थ फीचर्स के साथ कोई स्मार्टवॉच मिल रही है तो ये बुरी डील तो नहीं कही जा सकती। चलिए जानते हैं कि इस स्मार्टवॉच में क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
TXOR STORM M5 के फीचर्स
-
ये वॉच 1.4 इंच के टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आती है।
- इसमें फिटनेस और आउटडोर मोड्स दिए गए हैं और साथ ही 8 दिन तक का बैटरी रनटाइम है।
- इससे आप अपनी हार्ट रेट, SPO2, BP मॉनिटर आदि को माप सकते हैं।
- इसके साथ ही स्टेप काउंट कर सकते हैं और वैदर इंफो, ब्लूटूथ, अलार्म क्लॉक, स्लीप मॉनिटरिंग, कैलोरीज, सेडेंट्री रिमाइंडर जैसी सुविधाएं भी आपको मिल रही हैं।
इसके अलावा आप अपने फोन की नोटिफिकेशन्स भी इस स्मार्टवॉच में ले सकेंगे। जो आपको WhatsApp, Facebook की नोटिफिकेशन इस पर मिल जाएंगी। साथ ही फोन रिमाइंडर भी दिए जाएंगे। खास बात है कि ये स्मार्टवॉच वॉटरप्रूफ है जो IP67 रेटिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.0 कनेक्टिविटी दी गई है और साथ ही कई स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जो आपकी काफी मदद कर सकते हैं।