spot_img
Saturday, October 19, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

हवा में टूटा झूला, 50 फीट की ऊंचाई से गिरा नीचे, 20 घायल

पंजाब के मोहाली से बेहद दिल दहला देने वाला मंजर सामने आया है. रविवार को यहां हुए एक घटना में 20 लोग घायल हो गए. रविवार की छुट्टी होने के कारण मेले में बहुत भीड़ था लेकिन मेले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रॉप टावर झूला 50 फीट की ऊंचाई से धरती पर जा टकराया. इस हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे है.  

 दरअसल फेस 8 के दशहारा ग्राउंड में एक ट्रेड फेयर मेला लगा हुआ था जहां कई तरह के झूले लगे थे लेकिन उस दौरान एक झूला अचानक से टूट गया और 50 फीट की उचाई से नीचे गिर गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जम-कर वायरल हो रहा है.  गोल चक्र वाला यह झूला टूटने से करीब 20 लोगों की गंभीर रूप से जख्मी होने की खबरे है. बताया जा रहा है कि झूले पर 20-25 लोग बैठे हुए थे. जब झूला ऊपर से नीचे की और आ रहा था तभी झूला अचानक बीच से टूट गया. घायलों में ज्यादा कर महिलाएं एवं बच्चे शामिल है. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकतर घायलों को गले और पीठ में चोट में आई है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद झूले का संचालक और उसके कर्मचारी वहां से फरार हो गए. मेला स्थल पर आयोजकों की तरफ से किसी भी तरह की एंबुलेंस और या प्राथमिक उपचार का कोई इंतजाम नहीं था.

यह दुर्घटना अब जांच का विषय है क्योकि जब भी इस तरह के मेलों का आयोजन होता है तो ओर्परेटर्स की बड़ी जिम्मेदारी होती है सभी झूलों की सही ढंग से जांच की जाएं, लेकिन जिस तरह से यह घटना हुई है वैसे में यह तो साफ तौर से लापरवाही को दर्शाता है और मैनेजमेंट पर सवालियां निशान खड़ा करता है.

लोग एञॉय करने व झूले का लुफ्त उठाने के के लिए उसमे बैठे थे, लेकिन एका-एक यह झूला गिर जता है. पुलिस का कहना है कि वो इस मामले कि जांच करेगी और लापरवाही किस की थी इसका पता लगाए गी. राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह के जान-मान की खतरे की कोई खबर नहीं है क्योकि जिस तरह से यह हादसा हुआ है उसमें कुछ भी हो सकता है 50 फीट की ऊंचाई से सवारियों की जान बाल-बाल बची है.   

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts