- विज्ञापन -
Home Trending Plane Viral Video : अर्जेंटीना में आए तूफान ने मचाया कोहराम, 90...

Plane Viral Video : अर्जेंटीना में आए तूफान ने मचाया कोहराम, 90 डिग्री तक घूम गया प्लेन, 16 से ज्यादा मौत!

airplane-viral-video-argentina-storm-more-than-16-deaths

Argentina Plane Viral Video : अर्जेंटीना में आए तूफान ने कहर मचा रखा है। इस भयंकर तूफान के कारण अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने किसी को नही बख्शा है। एयरपोर्ट पर खड़ा हवाई जहाज भी इसकी चपेट में आ गया।

- विज्ञापन -

बता दें कि इन तेज तूफानी हवाओं के कारण अर्जेंटीना (Plane Viral Video) में एयरपोर्ट पर खड़ा एक विमान 90 डिग्री तक घूम गया और वहां खड़ी सीढ़ियों से टकरा गया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

90 डिग्री तक घूम गया प्लेन

बता दें कि अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के जॉर्ज न्यूबेरी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ये हवाई जहाज खड़ा था। जैसे ही हवा का रूख तेज हुआ, वैसे ही विमान भी एयरपोर्ट पर 90 डिग्री तक घूम गया। इस दौरान विमान के पास सीढ़ियां भी थी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

विमान की चपेट में आने से सीढ़ियों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है। साथ ही विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तूफान ने ली कई जानें, इमारतों भी क्षतिग्रस्त

आपको बता दें कि अर्जेंटीना में आए इस भीषण तूफान के कारण अब तक 16 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है। तूफान ने सबसे पहले 16 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स से लगभग 570 किमी (355 मील) दक्षिण में बंदरगाह शहर बाहिया ब्लैंका में दस्तक दी थी। तूफान के कारण इमारतों को भी काफी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें : WEATHER UPDATE : पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर में कंपकपी तो दक्षिण को ले डूबी बारिश, IMD का अलर्ट!

- विज्ञापन -
Exit mobile version