spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Akshara Singh MMS Leak: MMS लीक मामले में अक्षरा के करीबी ने तोड़ी चुप्पी, कहा अक्षरा को बदनाम करने की साजिश

Akshara Singh MMS Leak:  भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का MMS वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद आखिरकार अब उनके करीबी ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा है कि प्लीज इसे डीलिट कर दें. यह पूरी तरह से फेक खबर है. इसमें सच्चाई नहीं है. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अक्षरा अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम तक पहुंची हैं। कुछ लोग उसकी सफलता से जल रहे है, और वे वहीं लोग जो अक्षरा का फेक MMS Leak कर उसे बदनाम करना चाह रहे हैं साथ ही उसका नाम और सौहरत छिन्ना चाह रहे है. रंजन सिन्हा ने कहा कि ऐसी खबर को डिलीट कर दे. रंजन ने अक्षरा सिंह के उस वीडियो का भी खंडन किया,जिसमें वे रोती नजर आ रही हैं.

यह सब चीप स्टंट है.

Akshara Singh MMS Leak रंजन सिन्हा ने बताया कि सोशल मीडिया पर अक्षरा सिंह का रोते हुए वायरल वीडियो काफी पुराना है,जिसे फर्जी एमएमएस से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है.अक्षरा सिंह को बदनाम करने के लिए यह साजिश रचि गई है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर सावालिया निशान उठाते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी बदनाम कर उसका करियर खत्म करने के लिए एक ट्रेंड सा चल गया है, जिसका शिकार अब अक्षरा भी हो रही हैं. इधर, अक्षरा सिन्हा ने भी MMS Leak मामले पर साफ कर दिया है कि मैं इस प्रकार की फेक खबर पर ध्यान नहीं देती हूं. मुझे ऐसी चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता.  उन्होंन यह भी कहा है कि यह सब चीप स्टंट है.

ऐसी चीप हरकत से टूटने वाली नहीं हूं,ना ही मुझे कोई फर्क पड़ता

Akshara Singh MMS Leakइस तरह की हरकत जिसने भी की है, उसको लेकर मैं क्या कहूं, हां मुझे इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि मैंने यह एमएमएस वीडियो अभी तक देखा भी नहीं है.वायरल करने वालों से सवाल करते हुए अक्षरा ने कहा कि क्या मैं इस वीडियो में नजर आ रही हूं? मैं ऐसी चीप हरकत से टूटने वाली नहीं हूं,ना ही मुझे कोई फर्क पड़ता है.उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि अगर आपका बहुत बड़ा नाम है.तो काम करके अपना नाम करिए. दर्शकों को नकली नाटक दिखाते हैं आप लोग.रियल बनिए,फेक मत बनिए.

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts