राहुल शर्मा
Ghaziabad(यूपी)। यूपी के जहां हर जिले में साइबर गैंग की धरपकड़ के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने साइबर थाने बनाकर इनकी धरपकड़ के निर्देश दे रखे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के गैंग से जुड़े लोग आम लोगों ही नहीं बल्कि अधिकारियों को भी शिकार बनाने में गुरेज नहीं कर रहे। ताजा मामला गाजियाबाद के परिवाहन विभाग में तैनात एआऱटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव का सामने आया है। साइबर गैंग ने न सिर्फ एआरटीओ साहब की फेक आईडी बनाई, बल्कि उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से वसूली की भी कोशिश की।
ARTO को बना दिया DSP
ये फर्जीवाड़ा करने वाले साइबर गैंग ने एआरटीओ साहब की जो फेक आईडी बनाई उसमें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से उनके फोटो लिए और उनकी एक फोटो को एडिट कर उन्हें डिप्टी एसपी की ड्रेस में कुर्सी पर बैठा दिखा दिया। प्रोफाइल पिक्चर में इस फोटो का इस्तेमाल किया गया।
साइबर थाने में दर्ज कराई FIR
Arto राहुल श्रीवास्तव ने इस संबंध में गाजियाबाद के साइबर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए कवायद शुरू कर दी है।
ARTO ने सोशल मीडिया पर किया दोस्तों को आगाह
अपने साथ हुई इस हरकत की जानकारी एआरटीओ साहब को तब हुई जब उनके पास उनके सोशल मीडिया के कुछ फ्रेंड्स और कुछ संबंधियों के फोन आए। उनसे एआरटीओ साहब को पता चला कि उनकी फेक आईडी से कोई अनजान शख्स उनसे पैसों की मांग कर रहा है। इस बात की जानकारी होते ही राहुल श्रीवास्तव ने अपने असली सोशल मीडिया अकाउंट से मैसेज किया और इस पूरी घटना की जानकारी अपने साथ जुड़े लोगों को दी।
रिटायर्ड डीआईजी भी बन चुके हैं शिकार
गौरतलब है कि करीब एक महीने पहले इसी तरह की घटना गाजियाबाद के पूर्व एसपी देहात रहे रिटायर्ड डीआईजी वी.के.शेखर के साथ भी हुई थी। रिटायर्ड अफसर की ओर से इस बाबत पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में रहने वाले शेखर के भी सोशल मीडिया फ्रेंड्स और रिश्तदारों से अज्ञात शख्स ने वसूली की कोशिश की थी। उस मामले का भी साइबर पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है।