spot_img
Monday, December 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bhopal Divorce Invitation: भोपाल में तलाक ले चुके पुरुष मनाएंगे डिवोर्स जश्न, जानिए क्या है डिवोर्स सेरेमनी की वजह

Bhopal Divorce Invitation: उफ रे जमाना….. शादी के कार्ड (wedding card) तो आपने बहुत देखें होगे, और कई बार तो बिना कार्ड के ही पार्टी में चले जाते होगे. ऐसे तो बहुत से मजेदार किस्से आपने सुने होगे. पर क्या आपने कभी डिवोर्स कार्ड (divorce card) या डिवोर्स इनविटेशन (divorce invitation) के बारे में सुना है? अरे… चौकिए मत हम आपके साथ मजाक नहीं कर रहे है. दरअसल मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भाई वेलफेयर सोसायटी (Bhai Welfare Society) अजीबोगरीब आयोजन के लिए इन दिनों सुर्खियों में है.

जानते है क्या है यह योजना

भाई वेलफेयर सोसायटी तलाकशुदा पतियों (divorced husband) के लिए 18 सितंबर को भोपाल में विवाह विच्छेद समारोह का आयोजन करने जा रही है. वैसे तो इस प्रकार के कार्यक्रमों के बारे में पहले महानगरों और विदेशों से ही सुनने में आता था, लेकिन अब भोपाल में भी विवाह विच्छेद समारोह के नाम पर बाकायदा उत्सव मनाने की तैयारी भाई वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से की जा रही है. इस समारोह में केवल वहीं लोग शामिल हो सकते है जो कानूनी तौर से अपनी पत्नियों से अलग हो चुके हो या कोर्ट ने उनका डिवोर्स मंजूर कर दिया हो. जिसके लिए बकायदा इनविटेशन कार्ड छपवा कर लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम का आमंत्रण कार्ड भी एक अजीबोगरीब आकर्षण प्रस्तुत करता है, जिसमें जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात निर्गमन, जेंट्स संगीत जैसे कार्यक्रमों को शामिल किया गया है.

समारोह का उद्देश्य क्या है

भाई वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जेकी अहमद ने बात-चीत के दौरान बताया कि कई पुरुष ऐसे हैं, जो अपनी पुरानी जिंदगी की वजह से मानसिक और शारीरिक तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें अपनी पुरानी जिंदगी से बाहर निकालने के लिए हम इस प्रकार का आयोजन कर रहे हैं.

शादी की यादगार चीजों का होगा विसर्जन

कार्यक्रम 18 सितंबर को सुबह 11 बजे रायसेन रोड के फ्लोरा फार्म एंड रिसोर्ट में आयोजित किया गया है. इस अजीबोगरीब कार्यक्रम की वीधियां भी अजीबोगरीब ही है.समारोह में जयमाला विसर्जन, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ, बारात निर्गमन, पुरुष संगीत, मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा, मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिग्री वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। इस दौरान पति विवाह की यादगार चीजें जैसे पगड़ी, जयमाला, फेरे की फोटो, समारोह में इन सभी का विसर्जन करेंगे। ताकि वह एक बार फिर से नए जीवन की शुरूआत कर सकें।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts