spot_img
Friday, October 18, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Bird Flu : अमेरिका में तेजी से पैर पसार रही ये बीमारी, इस साल अब तक 81 लाख पक्षियों की मौत!

Bird Flu : अमेरिका में बर्ड फ्लू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बर्ड फ्लू (America Bird Flu) के कारण उद्योगों पर भी बुरा असर पड़ा है। अमेरिकी कृषि विभाग ने इस हफ्ते बड़ी मात्रा में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि की है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पोल्ट्री फार्म के लाखों मुर्गियों और अन्य पक्षियों को मारने का फैसला लिया गया है।

Bird Flu

बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए ओहियो अंडा फार्म (Ohio Egg Farm) में मौजूद 13 लाख से ज्यादा मुर्गियों को मारने का फैसला लिया गया है। हालांकि साल 2022 के शुरुआत से तुलना की जाए तो बर्ड फ्लू के केस इस साल काफी कम है।

इस साल करीब 81 लाख पक्षियों को मारा गया

जानकारी के मुताबिक बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए इस साल अभी तक 81 लाख पक्षियों को मारा गया है और उनमें से 58 लाख को सिर्फ इसी महीने में मारा गया है। इस बीमारी के कारण कई बड़े अंडा फार्म प्रभावित हुए हैं। इसमें ओहियो सबसे बड़ा अंडा फार्म है।

आयोवा राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित 

Bird Flu

बता दें कि अंडा फार्म किसी टर्की या चिकन फार्म की तुलना में बहुत बड़े होते हैं। कुछ कुछ फार्म का साइज इतना बड़ा होता है कि लाखों पक्षी इसमें रखे जा सकते हैं। देश का सबसे बड़ा अंडा उत्पादक राज्य आयोवा इस प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां सबसे ज्यादा पक्षी मारे गए।

मैरीलैंड में करीब 2 लाख पक्षियों को मारा गया

जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते मिनेसोटा, मैरीलैंड, साउथ डकोटा, विस्कॉन्सिन, जॉर्जिया और कैलिफोर्निया के फार्म में भी बर्ड फ्लू के बड़े पैमाने पर मामलों की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें सबसे ज्यादा मामले मैरीलैंड चिकन फार्म के थे, जहां 1 लाख 98 हजार 200 पक्षियों को मार दिया गया था।

जापान में 40 हजार पक्षियों को मारेगी सरकार

जापान में भी एक पोल्ट्री फार्म में इस सीजन में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आया है। कृषि मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि स्थानीय सरकार सागा प्रान्त (Saga Prefecture) के फार्म में लगभग 40,000 पक्षियों को मारेगी।

Bird Fluएक रिपोर्ट में कहा गया है कि शुक्रवार को पोल्ट्री फार्म (Japan Bird Flu) में कुछ पक्षियों के मृत पाए जाने के बाद उनका परीक्षण किया गया जिसके बाद इस वायरस का पता चला। बता दें कि हाल के वर्षों में एवियन इन्फ्लूएंजा (Avian Influenza) दुनिया भर में फैल गया, जिससे लाखों पक्षियों की मौत हो गई। बता दें कि जापान में पिछले सीजन में रिकॉर्ड 1 करोड़ 77 लाख पॉल्ट्री पक्षियों को मार दिया गया था, जिससे अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहना पड़ा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts