spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

लंभुआ से बीजेपी विधायक की लापता पत्नी को पुलिस ने बाराबंकी से किया बरामद, भूलने की थी बीमारी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से लापता हुई विधायक की पत्नी को पुलिस ने बाराबंकी जिले से बरामद किया है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लंभुआ विधानसभा सीट से बीजेपी (BJP) के विधायक सीताराम वर्मा (MLA Seetaram Varma) की पत्नी मंगलवार को गायब हो गई थी। खोजबीन के बाद जब उनका पता नही चला तो विधायक पुत्र ने केस दर्ज कराया था। विधायक की पत्नी को तलाशने के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई थी। पुलिस टीम ने बाराबंकी जिले से विधायक की पत्नी को सकुशल बरामद किया है। विधायक की पत्नी को भूलने की बीमारी है, जिसकी वजह से वो गायब हो गई थी। उनका इलाज भी चल रहा है।

गाजीपुर सेक्टर 8 में विधायक का घर

सुल्तानपुर जिले के लंभुआ सीट से विधायक सीताराम वर्मा का लखनऊ के गाजीपुर सेक्टर 8 में घर है। मंगलवार की सुबह उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा उम्र 65 वर्ष बिना बताए घर से कहीं चली गई। काफी तलाश करने के बाद जब उनका कुछ पता नही चला तो विधायक के पुत्र रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को सूचना दी। सूचना के बाद विधायक सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे, जहां पर डीसीपी नॉर्थ से मिलकर जानकारी दी।विधायक पुत्र की तहरीर पर गाजीपुर पुलिस ने केस दर्ज किया था। डीसीपी के नेतृत्व में इंदिरानगर व गाजीपुर सहित 10 पुलिस टीम तलाश में जुटी थी।

बाराबंकी जिले से विधायक की पत्नी हुई बरामद

विधायक की पत्नी की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बाराबंकी के सफेदाबाद से विधायक की लापता पत्नी को बरामद किया है। पुलिस ने पत्नी को बरामद करने के बाद परिजनों को सौप दिया। विधायक पुत्र पंकज कुमार ने बताया कि मां को भूलने की बीमारी है, जिसकी वजह से भूलकर घर से चली गई थी। डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि विधायक पुत्र ने थाने में मां के गायब होने की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस टीम तलाश में जुटी थी। लापता विधायक पत्नी को पुलिस ने बरामद करके परिजनों को सौप दिया है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts