Bride-Groom Viral Fight: वेडिंग सीजन हो या ना हो लेकिन वेडिंग फंक्शन्स से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री दिल जीत लेती है तो कभी उनका प्यार भरा अंदाज दीवाना बना देता है। वहीं कई बार शादी के मौके पर ऐसे पल कैद हो जाते हैं, जो ऐसे वायरल होते है कि लोग हैरान रह जाते हैं और अपनी हंस रोक नहीं पाते।
Kalesh B/w Husband and Wife in marriage ceremony pic.twitter.com/bjypxtJzjt
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 13, 2022
वायर हो रही यह लड़ाई असली हो या फिर नकली, लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स इस फाइट वीडियो को खुह एन्जाय कर रहे है। दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक होने वाले पती-पत्नी यानी दूल्हा-दुल्हन के बीच स्टेप पर ऐसा झगड़ा देखने को मिली है जिसे देखने के बाद लोगों के तोते उड़ गए हैं।
मंच पर ही दूल्हा-दुल्हन मारपीट करने लगे
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। यह वीडियो पिछले साल 13 दिसंबर को शेयर किया गया था। इस वायर वीजिया को 166.8K व्यूज मिल चुके हैं, वहीं 3 हजार से ज्यादा यूडर्स ने इस फाइट वीडियो को लाइक किया है।