spot_img
Thursday, October 17, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कनाडा का वो शेफ, जिसने 40 देशों के 1200 लोगों को बेचे मौत, सिर्फ ब्रिटेन में ही हो गई 88 लोगों की मौत

कनाडा से एक ऐसे शेफ का मामला सामने आया है, जिसे जानकर सभी के रौंगते खड़े हो जाएंगे। कनाडा के इस शेफ ने 40 देशों के 1,200 लोगों को सुसाइड किट बेटे हैं। इस सुसाइड किट बेचने वाले शख्स पर कल यानी सोमवार को 14 नए चार्ज लगाए गए। इनमें आत्महत्या के लिए उकसाने और सेकेंड डिग्री मर्डर जैसे आरोप शामिल हैं। उस पर पहले से ही 12 चार्ज लगे हुए हैं।
सुसाइड किट बेचने वाला शेफ
कनाडा के इस शख्स का नाम केनेथ लॉ है, जिसे पुलिस ने इसी साल मई में गिरफ्तार किया था। कनाडा के पॉइजन शेफ केनेथ लॉ पर अगस्त में 12 नए चार्ज लगाए गए थे। पुलिस की जांच में सामने आया कि केनेथ ने केमिकल पदार्थ वाले करीब 1200 पैकेज बेचे हैं। छानबीन के बाद पता चला कि ब्रिटेन में 272 लोगों ने ये सुसाइड किट खरीदा, जिसमें 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
सैकड़ों लोगों की हुई मौत
ब्रिटेन की जांच एजेंसी ने इन 272 लोगों की पहचान की है, जिन्होंने पिछले 2 सालों में केनेथ का पैकेज खरीदा था। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के कोरोनर कोर्ट ने बताया कि उन्हें भी केनेथ से जुड़े मौत से जुड़े ऐसे कई मामलों की लिस्ट मिली है। इसके अलावा अमेरिका, इटली और ऑस्ट्रेलिया में भी इन पैकेज को खरीदने वालों के नाम सामने आए हैं। कनाडा में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें 16 से 36 साल के पुरुष और महिलाएं हैं।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
जब साल 2022 में ब्रिटेन में एक महिला आत्महत्या कर लेती है। तभी एक पोस्ट बॉक्स और एक कनाडाई शख्स की वेबसाइट शक के दायरे में आ जाती है। इसके बाद कनाडा के ब्रैम्पटन में एक व्यक्ति की किसी केमिकल पदार्थ को खाने के बाद मौत हो जाती है। फिर पुलिस जांच करती है और एक महीने के अंदर केनेथ लॉ नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करती है। 57 साल का केनेथ पेशे से एक शेफ है। ये शख्स ऐसे लोगों को एक केमिकल पदार्थ देता था जो आत्महत्या करना चाहते थे।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts