- विज्ञापन -
Home Trending CG Election 2023 : नक्सली क्षेत्रों में जमकर हो रही वोटिंग, निडर...

CG Election 2023 : नक्सली क्षेत्रों में जमकर हो रही वोटिंग, निडर होकर मतदाता दे रहे वोट !

Chhattisgarh Assembly Election : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (CG Election 2023) के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान जारी है। बस्तर डिवीजन की सभी 12 सीटों और दुर्ग डिवीजन की 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। चुनाव आयोग ने अभी तक हुए मतदान का आंकड़ा जारी किया है।

- विज्ञापन -

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कोंटा में 4.21 प्रतिशत, बीजापुर में 4.5 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 10.1 प्रतिशत, चित्रकोट में 2.5 प्रतिशत, जगदलपुर में 6.41 प्रतिशत, बस्तर में 5.55 प्रतिशत, नारायणपुर में 11.00 प्रतिशत, कोंडागांव में 14 प्रतिशत, केशकाल में 12.8 प्रतिशत, कांकेर में 15.09 प्रतिशत, भानुप्रतापुर में 16.9 प्रतिशत, अंतागढ़ में 17.44 प्रतिशत, मोहला-मानपुर में 9.00 प्रतिशत, खुज्जी में 7.0 प्रतिशत, डोंगरगांव में 12.4 प्रतिशत, राजनांदगांव में 5.00 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 9.0 प्रतिशत, खैरागढ़ में 6.0 प्रतिशत, कवर्धा में 13.0 प्रतिशत, पंडरिया में 12.00 प्रतिशत वोटिंग हुई है। (CG Election 2023)

cg election 2023

बता दें कि सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रताप नगर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान होगा। वही बाकी बची 10 सीटों बस्तर, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनंदगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, जगदलपुर और चित्रकोट में 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोटिंग चलेगी। (CG Election 2023)

यह भी पढें: वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, CRPF जवान घायल !

मतदान को लेकर सुरक्षा के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। यहां 40.78 लाख मतदाता हैं। साल 2018 में बस्तर डिवीजन में 76% मतदान हुआ था। इस बार का लक्ष्य 85% से ज्यादा मतदान है। पहले चरण के चुनाव के लिए 21059 ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी की कड़ी टक्कर है। चुनाव जीतने के लिए दोनों पार्टियों एक दूसरे पर आरोप लग रही है। जनता के सामने वादों के पोटली भी खोल दी है। एक तरफ बीजेपी सीएम भूपेश बघेल पर महादेव ऐप को लेकर आरोप लगा रही है तो वहीं कांग्रेस भी बीजेपी पर हमलावर है।

 

 

- विज्ञापन -
Exit mobile version